पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस उत्तराखंड पुरानी पेंशन रथ यात्रा आज देहरादून पहुंची

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन एनएमओपीएस उत्तराखंड पुरानी पेंशन रथ यात्रा का आज देहरादून के यमुना कॉलोनी अफसर क्लब में प्रदेश अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली प्रांतीय कार्यकारिणी के साथ भव्य स्वागत किया इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी एवं कर्मचारी शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधुदेश की सुरक्षा करने वाले अर्ध-सैनिक बलों को पुरानी पेंशन न देना कौन-सा राष्ट्रवाद? विजय बंधु प्रांतीय अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली मैं कहा पुरानी पेंशन बहाली के लिए पूरे देश में होंगी एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय आह्वान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में पर एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा को निकाला गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा निरंतर संघर्षरत है, संघर्ष के क्रम में 1जून से चंपारण बिहार से यात्रा को आरंभ हुई उत्तर प्रदेश के अनेक जनपदों से होते हुए आज यमना नगर देहरादून में आयी है। वोट की चोट से पेंशन विहीन शिक्षक एवं कर्मचारी पुरानी पेंशन को हासिल करेगे। संघर्ष के बल पर पांच राज्यों में पुरानी हासिल किया है और संघर्ष के बल पर पूरे देश में बहाल करायेंगें। 1अगस्त से 9अगस्त तक सांसदों के घर पर पुरानी पेंशन पाने के लिए घंटी बजाओ और 1अक्टूबर को दिल्ली चलों चलो जिससे सरकार को पुरानी पेंशन बहाली के लिए बाध्य होगी।
यदि सरकार पुरानी पेंशन बहाली की मांग को स्वीकार नहीं करती तो संगठन वोट फॉर ओपीएस का अभियान चलाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने बडा सवाल करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा करने वाले अर्ध-सैनिक बलों को पुरानी पेंशन न देना कौन-सा राष्ट्रवाद है।रा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष को यदि सभी मिलकर करेंगे तो निश्चित पुरानी पेंशन को हासिल किया जा सकता है।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय प्रदेश मंत्री विजय प्रताप यादव प्र प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत प्रांतीय प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार शांतनु शर्मा हेमलता कजालिय सुनील लखेरा प्रताप पंवार मुकेश बहुगुणा धर्मेंद्र रावत प्रमोद कुमार राजेंद्र रतूड़ी दिनेश धींगा कमलेश जोशी ममता आर्य नेता जयराज स्वाति गोयल हरि प्रकाश गॉड नरेश चंद्र संदीप मौर्य चंद्रमोहन डोभाल पूर्णानंद नौटियाल चौहान अनिल पंवार आशीष यादव विश्वंभरी भट्ट पूजा श्रेष्ठ अंजू श्रीवास्तव उर्मिला द्विवेदी खेम शदांशिव भास्कर विकास शर्मा संदीप सुखबीर सैनी जयप्रकाश बिजलवान के नेतृत्व में जनपद उत्तरकाशी की टीम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु जी को गोमुख से लाया हुआ गंगाजल कलर्स भेंट किया ।भूपेंद्र बिष्ट गणेश भंडारी धीरेंद्र पाठक मदन बर्थवाल अनिल राणा दिशांत सिंह कमलेश पांडे हरेंद्र रावत राजू मेहरा संयुक्त मंत्री रजत प्रकाश विधिक नरेंद्र कुमार आईटी सेल प्रभारी सय्यद दानिश इमरान सह प्रभारी वीरेंद्र कुमार एवं वेद प्रकाश आर्यन बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी उपस्थित थी।