उत्तराखंडसामाजिक

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के नेताओं को बांधी राखी

नई टिहरी। पुरानी पेंशन बहाल चाहिए ।के नारों के साथ सरकार से पेंशन रूपी कर्मचारियों को सुरक्षित करने की अपील की गई। पेंशन विहीन परिवारों का कहना है कि पुरानी पेंशन हमारी सामाजिक सुरक्षा है ।इसलिए हम अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं जनप्रतिनिधियों से रक्षाबंधन के अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली का उपहार मांग रहे हैं। बहने अपने जनप्रतिनिधियों व भाइयों को राखी बांधकर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड को समर्थन देने का संदेश दे रहे हैं। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जीत मणि पैनली, प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी , प्रांतीय कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा ,प्रांतीय प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार, प्रांतीय मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी ने इस कार्यक्रम को अनूठा कार्यक्रम बताया है।

इस कार्यक्रम से समाज के हर वर्ग का ध्यान इस मांग के प्रति आकर्षण किया। संगठन समय समय पर रक्तदान, वृक्षारोपण, संवाद गोष्ठियों का आयोजन, प्रधानमंत्री जी के साथ ट्विटर अभियान, कोविड में चिकित्सा सामग्री व राशन वितरण कार्यक्रम,जनप्रतिनिधियों के साथ पुरानी पेंशन व न्यू पेंशन स्कीम की खामियों पर चर्चा परिचर्चा करना आदि कार्यक्रम गांधीवादी तरीके से आयोजित किए जा रहे हैं। एनएमओपीएस संगठन भावनात्मक रूपी कार्यक्रमों से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग कर रहे हैं।

रक्षाबंधन पर्व पर किया पौधारोपण
देहरादून। रक्षाबन्धन के पर्व पर मोखमपुर में पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में रक्षासूत्र बादते हुए फलदार माल्टा का पौधो का रोपण किया। रक्षाबंधन के मौके पर पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा यह त्योहार भाई बहन के अटूट प्यार स्नेह का पर्व है जिस तरह रक्षासूत्र बादते हुए भाई अपने बहिन की पूर्ण जिम्मेदारी का संकल्प लेता है उसी तरह बहिनों को भी एक पौधा अपने भाई के नाम पर लगाकर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए ताकि इस पवित्र रक्षाबंधन की यादें पेड़ के रूप में इस धरती में रहेगा जिसका अनुकरण कर आनेवाली पीढ़ी सीख ले सके। हमे ऐसे पवित्र पर्व को यादगार बनाते हुए हर रक्षाबंधन पर पौधारोपण की परम्परा बनानी होगी तभी हमारा पर्यावरण का संतुलन बन सकेगा।

भारती ने कहा हम बहनों को अपने भाई की लम्बी आयु की कामना करते हुए एक पौधा रक्षाबंधन के पर्व पर अपने भाई के नाम पर लगाना चाहिए और उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमे लेनी होगी ताकि हमारा पर्यावरण बचा रह सके। कुंती देवी ने भाई बहन की इस अटूट बंधन को प्रकृति से जोड़ने की अपील की। कहा पर्यावरण अच्छा रहेगा तो हमारा जीवन भी खुशहाल रहेगा। तनु ने कहा जीवन अनमोल है और इस जीवन की खुशियां हमें प्रकृति से मिलती है इस प्रकृति को संजोकर रखना हमारा दायित्व है पौधरोपण में दिनेश चंद्र, दीपक चंद्र, पूरन, सुंदर, सरिता, सीमा कुंती, किशन ठाकुर आदि थे।

पूर्व विधायक को महिलाओं ने बांधे रक्षा सूत्र
प्रताप नगर। पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी को विधानसभा के ग्राम उजाड़ गांव में १०१ महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांधा। उसके बाद ग्राम पलियाण मैं जनसंपर्क करते हुए ग्राम कोटी पहुंचे हैं अभी जगह जगह कांग्रेस कार्यकर्ता आमजन भव्य स्वागत कर रहे हैं। कार्यक्रम में पूर्व विधायक विक्रम नेगी, प्रदेश महामंत्री नरेंद्र राणा, ब्लॉक अध्यक्ष भरत बुटोला, जिला उपाध्यक्ष दिनेश कृषाली, वि सभा अध्यक्ष मनीष कुकरेती, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश राणा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button