नंदप्रयाग। नगर पंचायत नंदप्रयाग जिला चमोली उत्तराखण्ड का यह मामला है यहां पर अनीश खां पुत्र हबीबुल्ला खां के द्वारा रास्ते के ऊपर सरकारी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है, जिससे कि यहां से महिलाओं का व आम जनमानस का गुजरना मुश्किल हो गया है, उत्तराखण्ड में डबल इंजन की सरकार है लेकिन यदि नगर पंचायत नंदप्रयाग को भी जोड़ दे तो यहां भी भाजपा की ही नगर पंचायत अध्यक्ष हैं और इस प्रकार यहां ट्रिपल इंजन की सरकार है, लेकिन नगर पंचायत नंदप्रयाग में लगता है ट्रिपल इंजन भी फेल हो गया है, इस मामले में 19 फरवरी 2021 को पटवारी जी को भी लिखित में सूचना दी गई, पटवारी जी आए लेकिन आज भी अवैध निर्माण बिना रोकटोक के जारी है, बिना शासन प्रशासन की शय के बगैर यह कार्य संभव नहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष से भी इस बाबत फोन पर बात हुई लेकिन उन्होंने आचार संहिता का हवाला देकर 10मार्च के बाद इसका संज्ञान लेने की बात कही,
जब समस्या का दूर दूर तक समाधान नही निकलता दिखा तब सोशियल मीडिया के माध्यम से हमने आवाज उठाने का निर्णय लिया
अफसोस होता है यह देख जो लोग उत्तराखण्ड में भुकानून की बात करते हैं वो इस मुद्दे पर मौन हैं, राष्ट्रवादियों की सरकार में यह कार्य कांग्रेस की सरकार से दो कदम आगे है
आप सभी लोगों से निवेदन है शोसियल मीडिया के माध्यम से आवाज उठाए और कुंभकरण की नींद मे सोए इन नेताओं को जगाएं