प्रतापनगर। पट्टी भदूरा के ग्राम पंचायत खिट्टा मे चल रही नौ दिवसीय पांडव लीला का विधिवत हवन यग्य एंव सामूहिक देव भोल के साथ समापन हो गया है। समापन अवसर ग्राम पंचायत खिट्टा मंजखेत सहित समस्त क्षेञवासियों ने हवन यज्ञ मे आहुति देकर ईष्ट देवी मां भगवती से क्षेत्र मे सुख शांति बनाये रखने की कामना की
इस मौके पर प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिह नेगी ने खिट्टा गांव पहुंचकर मां भगवती का आशीर्वाद लेते हुये कहा कि उत्तराखंड प्रदेश मे पांडव लीला की परंपरा सदियों से चली आ रही है और धार्मिक लीलाएं हमारी सांस्कृतिक विरासत होने के साथ साथ शिक्षाप्रद है द्धउन्होंने खिट्टा गांव के लोगों द्वारा सदियों से चली आ रही इस परंपरा को जीवंत बनाये रखने कीप्रशंसा करते हुये कहा कि कांग्रेस सत्ता मे आते ही प्रदेश की सभी धार्मिक परंपराओं को जीवंत बनाये रखने वाले लोगों को सम्मानित करने का काम करेगी ताकि आज के आधुनिक युग मे पैदा हसेने वाली हमारी भावी पीढ़ी भी इसका अनुसरण कर सकें ।
इस मौके पर प्रधान गोविद रावत , लीला संयोजक पंचम सिह ने कहा कि आने वाले वर्षों में मे पांडव लीला को वृहद रूप से आयोजितकिये जाने का प्रयास किये जायेंगे । इस इवसर पर नगर पंचायत लंबगांव के सभासद रविंद्र रावत, प्रधान बिजेंद्र सिह ,शूरवीर सिह रावत, कमल सिह , बचन सिह, भगवान सिह मनमाेद सिह, विक्रम सिह , चंदन सिह, अर्जुन सिह, आदि मौजूद थे।