देहरादून। राज्य बालिका इन्टर कालेज अजबपुर में पार्किंग की समस्य को देखते हुए सिडकुल के सेवा निव्रत्त क्षेत्रिय प्रबंधक एच आर नौटियाल ने अपनी शिक्षिका पत्नी अंजली नौतियाल की पुण्य स्म्रती में पार्किंग शेड का निर्माण करवाया है। अंजली नौटियाल इसी विद्वालय में शिक्षिका थी। पिछले वर्ष कोरोना से उनकी मौत हो गई थी।
एच आर नौटियाल की छवी एक जन हितैषी अधिकारी के रूप में रही है, वह सामाजिक कार्यों से भी जुड़े हैं, उन्होंने अपनी शिक्षिका पत्नी एवं कवियत्री अंजली नौटियाल की स्म्रति में छात्राओं के लिए पार्किंग शेड का निर्माण कराया है। इसकी विद्यालय प्रशासन ने सराहना की है, कहा की अंजली नौटियाल विदुषी शिक्षिका रही है इस पार्किंग शेड के निर्माण से वह हमारे बीच हमेशा जीवंत रहेंगी विद्यालय परिवार ने इसके लिए एच आर नौटियाल का आभार जताया है। एच आर नौटियाल सार्थक प्रयास के संगरक्षक सदस्य भी हैं।