देहरादून। भारतीय चिकित्सा परिषद, उत्तराखण्ड द्वारा पंजीकृत बेरोजगार चिकित्सकों तथा अनुचिकित्सकों (मेडिकल) हेतु निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु प्लेसमेंट सेल का गठन किया गया है जिसमें आयुष तथा वेलनेस आधारित अधिष्ठानों की मांग के अनुरूप पंजीकृत अभ्यर्थियों को रोजगार हेतु सूचना प्रेषित की जाती है। इसी क्रम में रोजगार उपलब्ध कराने क कार्य को और अधिक व्यापक स्तर करने के उद्देश्य से भारतीय चिकित्सा परिषद, उत्तराखण्ड के अध्यक्ष डॉ० जे०एन० नौटियाल द्वारा मा० सेवायोजन मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा जी से मुलाकात कर सेवायोजन विभाग द्वारा आयोजित किये जाने वाले रोजगार मेले में आयुष तथा वेलनेस से सम्बन्धित अधिष्ठानों को भी आमन्त्रित किये जाने हेतु अनुरोध किया गया।
डॉ० नौटियाल द्वारा मा० मंत्री जी को बताया गया कि वर्तमान में भारतीय चिकित्सा परिषद, उत्तराखण्ड में लगभग 3500 चिकित्सक, 3500 आयुर्वेदिक फार्मेसिस्ट 400 आयुर्वेदिक नर्सेज, 1500 पंचकर्म सहायक तथा 152 योग व प्राकृतिक चिकित्सा सहायक पंजीकृत है। मा प्रधानमंत्री तथा मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तराखण्ड को आयुष प्रदेश के रूप में स्थापित किये जाने की दिशा में कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। वर्तमान में आयुर्वेद पंचकर्म योग, प्राकृतिक चिकित्सा तथा वेलनेस में रोजगार की अधिक सम्भावनायें है। यदि रोजगार मेले में आयुष तथा वेलनेस से सम्बन्धित अधिष्ठानों को आमन्त्रित किया जाता है तो निश्चित ही भारतीय चिकित्सा परिषद, उत्तराखण्ड में पंजीकृत अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा। इस पर मा० सेवायोजन मंत्री जी द्वारा इस अनुरोध पर यथासम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। गया है तथा इस सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने हेतु सचिव, सेवायोजन को निर्देशित किया गया।