उत्तराखंडराजनीति

प्रतापनगर: बीडीसी बैठक में छाए रहे बिजली,पानी के मुद्दे

चन्द्रशेखर पैन्यूली
प्रतापनगर ब्लॉक की बीडीसी बैठक में  छाए रहे  बिजली,पानी,सड़क,शिक्षा व स्वास्थ्य के मुद्दे,सदन में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के सम्मुख अपने अपने गॉव,व वार्डो की समस्यओं के समाधान के लिए कहा,बीडीसी बैठक में छाए रहे प्रधानगणो के मुद्दे,प्रधानों ने बड़ी मुखरता के साथ समस्याओं के समाधान की मांग रखी।बैठक की शुरुआत तय समय से 1 घण्टे देरी से यानि 12 बजे से शुरू हुई और लगभग सायं साढ़े 5 बजे तक बीडीसी बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
बीडीसी बैठक की शुरुआत सदन के अध्य्क्ष ब्लॉक प्रमुख श्री प्रदीप चंद रमोला जी को हाल ही में मिले दीन दयाल उपाध्याय पंचायती राज पुरुष्कार से सम्मानित होने के बाद पहली बार सदन के माध्य्म से उन्हें बधाई दी गयी व शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया,साथ ही प्रतापनगर के विधायक श्री विक्रम सिंह नेगी जी का भी शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।विधायक विक्रम नेगी जी द्वारा ब्लॉक प्रमुख का सम्मान किया गया तो ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने भी विधायक जी का सम्मान व स्वागत किया,साथ ही सेम के प्रधान राहुल राणा ने ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। बैठक की शुरुआत में बीडीसी सदस्य पुरुषोत्तम पँवार व प्रधान संघ के अध्यक्ष लोकपाल कंडियाल द्वारा पिछली बीडीसी बैठक की कार्रवाई की पुष्टि की बात उठाई जिसका समर्थन तमाम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों ने किया,इसके जवाब में अध्य्क्ष श्री प्रदीप चंद रमोला ने कहा कि चूंकि पहली बीडीसी बैठक  कोरोनाकाल से पूर्व यानि लगभग 2 वर्ष से अधिक समय पहले हुई थी,अतः यदि सम्मानित सदस्यों की हामी हो तो आज की कार्रवाई विधिवत रूप से शुरू की जाय, जिसके बाद विभाग वार बीडीसी बैठक शुरू हुई।
सर्वप्रथम शिक्षा विभाग से सम्बंधित विषय पर चर्चा हुई,जिस पर बीडीसी सदस्य पुरुषोत्तम पँवार,प्रधान लोकपाल सिंह,प्रधान सूरज रमोला,प्रधान मोहन सिंह,प्रधान,दिनेश जोशी,प्रधान राहुल राणा,प्रधान चन्द्रशेखर पैन्यूली, प्रधान नत्थी सिंह राणा,प्रधान राजेंद्र बहुगुणा, प्रधान सुषमा भट्ट,प्रधान वीरेन्द्र रांगड़,प्रधान गुमान सिंह बरियाल, प्रधान, सतपाल रावत,प्रधान बलवीर रावत ने  खण्ड शिक्षाधिकारी विनोद मटूड़ा के समक्ष अपने अपने गॉव से सम्बंधित शिक्षा विभाग की समस्या रखी जिसमे जर्जर भवनों से लेकर,शिक्षकों की स्कूलों में कमी व कई शिक्षकों द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ सही व्यवहार न करना आदि प्रमुख रूप से उठे,जिसके निस्तारण हेतु बीईओ विनोद मटूड़ा द्वारा जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया गया।
इसके बाद विद्युत विभाग से सम्बंधित  समस्याओं पर पूरे सदन ने सर्वप्रथम क्षेत्र में हो रही भारी बिजली कटौती पर एकसुर के साथ रोष प्रकट किया गया, जिस पर विधायक विक्रम नेगी व सदन के अध्यक्ष प्रदीप रमोला जी ने सदस्यों के द्वारा उठाये गए इस मुद्दे पर बिजली विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की व कहा कि क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती से क्षेत्रवासी बेहद परेशान है।विद्युत विभाग के सम्मुख विभिन्न गॉवो में झलते तारों व टेढ़े मेढ़े खम्बो की बात जनप्रतिनिधियों ने उठाई,साथ ही कुछ गॉव में ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग भी उठी,विद्युत विभाग से सम्बंधित  समस्याओं के समाधान हेतु प्रधान मोहन सिंह,प्रधान युद्धवीर बिष्ट,प्रधान राहुल राणा,प्रधान सतपाल रावत,प्रधान विजय असवाल,प्रधान मुकेश सिंह,प्रधान वृखोदर सिंह,प्रधान चन्द्रशेखर पैन्यूली, प्रधान नरेंद्र कैंतुरा, प्रधान किरण चौहान, प्रधान मधु रावत,प्रधान सीमा मिश्रवान, प्रधान दिनेश जोशी,प्रधान नत्थी सिंह राणा,प्रधान रणवीर चौहान,प्रधान राजेन्द्र बहुगुणा, बीडीसी सदस्य कु नीलम,बीडीसी सदस्य पुरुषोत्तम पँवार  आदि ने अपने अपने गॉवो व वार्डो से सम्बंधित समस्याओं के समाधान की मांग रखी,जिस पर एसडीओ अनुज कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों को विद्युत विभाग से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया।
लोनिवि से सम्बंधित मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न गॉवो में  नव सड़कनिर्माण व जिन सड़को का निर्माण हुआ है उनसे जो काश्तकारों की जमीन सड़क के लिए कटिंग हुई या दबान में आई उनको मुआवजा दिलाने की मांग प्रमुखता से उठी साथ ही लोनिवि द्वारा सड़क निर्माण या सड़क चौड़ीकरण के दौरान विभिन्न गॉवो की नहर, गूल, सम्पर्क मार्गों के निर्माण हेतु विभाग के अधिकारियों सम्मुख उठाया गया।जिस पर प्रधान सूरज रमोला,बीडीसी सदस्य धीरेंद्र महर,नीरज धनै,प्रधान रणवीर सिंह चौहान,प्रधान राहुल राणा,प्रधान सोनी रावत,प्रधान नत्थी सिंह राणा,प्रधान वृखोदर सिंह,प्रधान चन्द्रशेखर पैन्यूली, प्रधान राजेन्द्र बहुगुणा, प्रधान गौरी लाल ने अपने अपने गॉवो से सम्बंधित मुद्दे उठाए, जिस पर अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार गुप्ता द्वारा जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठाये गए मुद्दों के समाधान के निराकरण की बात रखी गयी।
ग्राम प्रधान लिखवार गॉव चन्द्रशेखर पैन्यूली ने प्रतापनगर व लम्बगांव में आधारकार्ड केंद्र बनाने की बात रखी,क्योंकि प्रतापनगर क्षेत्र में आधारकार्ड केंद्र न होने से लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है,लोगों को मजबूरन घनसाली,नई टिहरी या उत्तरकाशी जाना पड़ रहा है,साथ ही कर्मचारियों के राशन कार्ड बनाने की बात भी लिखवार गॉव प्रधान ने उठाई,प्रधान चन्द्रशेखर पैन्यूली ने कहा कि कर्मचारियों के राशन कार्ड न होने से उनके बच्चों के स्थायी निवास, ओबीसी जैसे महत्वपूर्ण प्रमाण पत्रों को बनाने में दिक्कतें आ रही है,साथ ही राशनकार्ड न होने से उनके स्वास्थ्य कार्ड  भी नही बन पा रहे हैं, साथ ही लिखवार गॉव में शहीद चंद्रप्रकाश 2किमी सड़क मार्ग को जल्द बनाने की बात भी सदन में उठाई।
PMGSY से सम्बंधित समस्याओं पर भी जनप्रतिनिधियों ने सदन में जल्द समाधान की मांग रखी,प्रधान सूरज रमोला,प्रधान दिनेश जोशी,बीडीसी सदस्य पुरुषोत्तम ,प्रधान लोकपाल सिंह,प्रधान नत्थी सिंह राणा,प्रधान राजेन्द्र बहुगुणा ने अपने अपने गॉवो की PMGSY से सम्बंधित समस्याओं को उठाया गया।
समाज कल्याण विभाग से सम्बंधित समस्याओं पर समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान ने कहा कि बजट के अभाव में जो भी पेंशन विगत महीनों की रुकी थी,वो आनी शुरू हो गयी है,जिससे विधवा, विकलांग व बुजुर्ग लोग जो पेंशन का विगत महीनों से इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार खत्म हुआ।ग्राम प्रधान लोकपाल सिंह व राजेन्द्र बहुगुणा व बीडीसी सदस्य पुरुषोत्तम पँवार ने समाज कल्याण से जुड़ी समस्याओं को उठाया।
जल संस्थान व जल निगम से जुड़ी समस्याओं पर तमाम जनप्रतिनिधियों ने बड़ी मुखरता से अपनी बात रखी,जिसमे विभिन्न गॉवो में पेयजल संकट की बात प्रमुखता से उठी,प्रधान नत्थी सिंह राणा,विजय असवाल,बलवीर रावत,दिनेश रावत,जगदीश लाल,सोनी रावत,पदम् दत्त नौटियाल, दिनेश जोशी,सतपाल रावत के अलावा बीडीसी सदस्य धीरेंद्र महर ,रोशन नौटियाल ने अपने अपने गॉवो से सम्बंधित मुद्दों को जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों के सम्मुख रखा।
खाद्य आपूर्ति विभाग से जुड़ी समस्याओं पर जनप्रतिनिधियों ने  नए राशन कार्ड बनाने,फ्री राशन वितरण में आ रही खामियां आदि को उठाया जिसके निराकरण के सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी अरुण वर्मा ने जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया,प्रधान लोकपाल सिंह,राहुल राणा,नत्थी सिंह, सतपाल रावत ने खाद्य विभाग से सम्बंधित मुद्दों को उठाया।
स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के सम्बंध में उप मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर  डॉक्टर जेएस भंडारी ने जनप्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया, स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित मुद्दों को प्रधान गोविन्द सिंह रावत,सूरज रमोला,वृखोदर सिंह,नत्थी सिंह,राहुल राणा आदि ने उठाया।
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओमप्रकाश ने पशु चिकित्सा के सम्बंध में सदन को अवगत कराया।
सिंचाई व लघु सिंचाई से जुड़ी समस्याओं को प्रधान लोकपाल सिंह,नत्थी सिंह,नरेंद्र कैंतुरा,बलवीर रावत,,सूरज रमोला,राहुल राणा आदि ने उठाया।
जिला उद्यान अधिकारी प्रमोद कुमार ने विभाग से सम्बंधित विषय को सदन के सम्मुख रखा,साथ ही कृषि विभाग से सम्बंधित विषयो पर जनप्रतिनिधियों ने प्रतापनगर में लम्बे समय से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के ऑनलाइन न होने से लोगों को आ रही परेशानी को रखा गया।समयाभाव के कारण कुछ विभागों से जुड़ी समस्याओं के मुद्दों पर चर्चा न हो सकी।
इस अवसर पर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी  जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का जरूर समाधान करें व जनप्रतिनिधियों को जरूर सम्मान दे,उन्होंने कहा कि बिजली,पानी, शिक्षा,सड़क,स्वास्थ्य हर व्यक्ति की आज पहली जरूरत है,जिस हेतु जरूर तेजी से काम होना चाहिए,उन्होंने अटल उत्कृष्ट स्कूल लम्बगांव के नाम को पूर्व की तरह स्वतंत्रता सेनानी नत्था सिंह कश्यप के नाम पर किये जाने हेतु खण्ड शिक्षाधिकारी को कहा ।साथ ही क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह नेगी ने पहाड़ो से हो रहे पलायन पर चिंता जताई ,साथ ही कहा कि किसी भी योजना को धरातल पर उतारने से पूर्व उसके लिए चिंतन व मनन बेहद जरूरी है,उन्होंने कहा भले ही मैं विपक्ष का विधायक हूँ पर क्षेत्र की समस्याओं के लिए सरकार से पूरे दम खम से लड़ूंगा,साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कहा कि स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं को जरूर बनाये जिससे लोगों को सीधा लाभ पहुंच सके।
सदन के अध्य्क्ष ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला ने बीडीसी बैठक का समापन करते हुए कहा कि जो भी समस्याएं आज समान्नित प्रधानों,व बीडीसी सदस्यों द्वारा उठाई गई उसके निराकरण हेतु सम्बंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी जल्द कार्य करना शुरू करे,प्रमुख प्रदीप रमोला ने कहा कि जब भी अगली बीडीसी होगी उसमें जरूर पिछली बैठक की पुष्टि की जाएगी,उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से जनप्रतिनिधियों की समस्यायों पर गम्भीरता से अमल करने को कहा।
बीडीसी बैठक का संचालन ग्राम विकास अधिकारी शंकर सिंह पँवार ने किया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार,बीडीओ शाकिर हुसैन, तहसीलदार एसपी ममगाई,ज्येष्ठ प्रमुख कामना सेमवाल, प्रधान युद्धवीर राणा,रमेश रांगड़,महेशलाल,शिवराज रमोला,मुरारी सिंह सजवाण,आनन्द सिंह,मोर सिंह,हरि प्रसाद डिमरी,विपिन पोखरियाल, सुमेर सिंह,नीरज रावत,विरेन्द्र राणा,अरविन्द सिंह,अनिल शाह,रवि पँवार,द्वारिका प्रसाद गैरोला,चन्द्रवीर सिंह रावत,मनीष चौहान,सुबदा डिमरी,हर्षमणि डिमरी,कु प्रियंका,त्रेपन सिंह,राजेश रावत,पृथ्वी रमोला,आदि जनप्रतिनिधि सहित डीपीओ मुकेश सेमवाल,मेंदोला,गिरीश रमोला,एडीओ रजवंत रांगड़,जितेंद्र भट्ट,पवन मिश्रवान,विनोद भट्ट,अनिल रयाल,सूर्या पँवार,रणवीर चौहान, महेश खण्डवाल,आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button