उत्तराखंडराजनीति

कांग्रेस का चेहरा बदलने की तैयारी

हर स्तर पर किया जायेगा संगठन का गठन, नय चहरों को मिलेगी वरीयता

आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में टीहरी जिला कांग्रेस के जिला निर्वाचन अधिकारी अभिमन्यु त्यागी ने जिला कांग्रेस कमेटी में जनपद के बी,आर,ओ ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष जिला कांग्रेस के पदाधिकारीयों के साथ बैठक की और संगठनात्मक चुनाव पर चर्चा की, उन्होंने कहा 28 मई तक बूथ कमेटी और ब्लॉक प्रतिनिधि का चुनाव कराया जाना है उसके बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के गठन और जनपद एवं प्रदेश कांग्रेस के लिए प्रतिनिधि का निर्वाचन किया जाना है ।
जिला निर्वाचन अधिकारी अभिमन्यु त्यागी ने कहा की वर्तमान समय में पूरे प्रदेश में आम आदमी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है जिसके लिए कांग्रेस जनों को गांधीवादी विचारधारा के तहत जनमानस का सहयोग करना चाहिए। पूरे प्रदेश और देश में सरकार बेलगाम हो रखी है आम आदमी का जीना दुश्वार हो रखा है गरीबी बेरोजगारी महंगाई आसमान छू रही है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा उत्तराखंड भाजपा सरकार ने जनमानस को गुमराह कर रखा है फ्री राशन और गरीबों के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा ने आज राशन के नाम पर गरीबों का शोषण कर रखा है और तरह-तरह की अफवाहें फैला रखी है ,बिजली के बिलों में हो रही बेतहाशा वृद्धि से स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार गरीब आदमी का खून चूसने में लगी है।
उपरोक्त कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के सचिव सैयद मुश्ररफ़ अली, नरेंद्र चंद रमोला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल, कुलदीप सिंह पवार, ज्योति प्रसाद भट्ट ,ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह रौतेला, भरत सिंह बुटोला, किशोर सिंह मंदरवाल ,,सरताज अली ,असद आलम,दिनेश कोहली, आदि कांग्रेस जनों ने अपने विचार व्यक्त किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button