चुनाव की हार के बाद अब कांग्रेस में इस्तीफे देने का सिलसिला शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि पार्टी अब संगठन को नए सिरे से कसने का काम करेगी।
उत्तराखंड राज्य में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब कांग्रेस के भीतर इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो गया है जहां कुछ दिनों पहले प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपिका पांडे ने अपना इस्तीफा सौंपा था। तो वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के निर्देश के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के इस्तीफा देने के सवाल पर प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि गणेश गोदियाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है लिहाजा इस विधानसभा चुनाव में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी नेताओं को नैतिकता के आधार पर अपना त्यागपत्र देना चाहिए क्योंकि यह विधानसभा चुनाव सर्वजनिक नेतृत्व में लड़ा गया था ऐसे में सभी नेताओं को चेक पत्र दे देना चाहिए।