चन्द्रशेखर पैन्यूली
टिहरी। राजकीय इन्टरकॉलेज गल्याखेत में एक बड़ा हादसा होने से टला, प्रधानाचार्य कार्यालय की छत टूटने से वहाँ पर रखी कुर्सी मेज व अन्य सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसे के वक्त प्रधानाचार्य दिवाकर प्रसाद पैन्यूली किसी कक्षा में थे, ये ईश्वर का शुक्र है कि प्रधानाचार्य या कोई अन्य शिक्षक या कर्मचारी उस वक्त वहाँ पर उपस्थित नही थे। प्रधानाचार्य दिवाकर प्रसाद पैन्यूली ने बताया कि दिन में करीब 12 बजे ये हादसा हुआ। इसकी सूचना उन्होंने जिलाधिकारी, सीईओ अपने उच्चाधिकारियों व उपजिलाधिकारी प्रतापनगर को दी है।स्कूलों की जर्जर स्थिति की तरफ जरूर सभी को सोचना होगा, वरना स्कूलों में किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।राइका गल्याखेत भदूरा में प्रधनाचार्य कार्यालय में हुए हादसे के बाद स्कूल के बच्चों व शिक्षकों में भय है ।सभी लोग स्कूल भवन की जर्जर हालत को सुधारने की मांग कर रहे हैं।