उत्तरकाशी । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में क्रीड़ा विभाग तथा एन. एस एस के संयुक्त तत्वावधान में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सविता गैरोला ने छात्रों को सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा सभी छात्र छात्राओं को एकता की शपथ दिलाई गई।
क्रीड़ा विभाग के संयोजक डॉ बचन लाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए रन फॉर यूनिटी के सम्बंध में जानकारी प्रदान की. इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में राहुल ने प्रथम, रोहित ने द्वितीय तथा अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में इशिका प्रथम आरती द्वितीय तथा नीलम तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के अनन्तर पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रोफेसर मधु थपलियाल , एन. एस एस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वीर राघव खण्डूरी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ रिचा बधानी , डा शिक्षा, बी एड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश सिंह, डॉ विश्वनाथ राणा, डॉ विनीता कोहली, डॉ अनामिका क्षेत्री, डॉ सोनिया सैनी, डॉ अंजना रावत, डॉ रमेश, डॉ एएम पी इस राणा. लोकेश सेमवाल, डॉ परदेव , डॉ जयाडा आदि उपस्थित थे।