रंगमंच एवं लोक कला संस्कृति विभाग द्वारा पटकथा और अभिनय कार्यशाला का आयोजन
रंगमंच एवं लोक कला संस्कृति विभाग द्वारा दिनांक 8 नवंबर 2024 को पटकथा और अभिनय कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें कार्यशाला विशेषज्ञ अभय डालाकोटी ने छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रंगमंच एक बहुत ही बड़ा क्षेत्र है। इसमें आप स्क्रिप्टराइटिंग, एक्टिंग स्किल, लाइट डिजाइन, कॉस्ट्यूम डिजाइन, प्रॉपर्टी, और वेब सीरीज में करियर को लेकर बहुत सारी संभावनाएं देख सकते हैं।
अभय डालाकोटी एक हिंदी फिल्म पटकथा लेखक हैं। उनकी वेब सीरीज़ फ्री टिकट हॉटस्टार पर स्ट्रीम की गई और यह एक बड़ी सफलता थी, जो 12 सप्ताह तक शीर्ष 10 में रही। उनकी दूसरी पटकथा, 22 गुलमोहर रोड ने न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल और ऑस्टिन फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार जीता जो ऑस्कर-योग्य समारोह हैं। उन्होंने कॉमेडी सीरीज़ धत तेरे की बनाई, जिसे MX प्लेयर पर स्ट्रीम किया गया और वर्तमान में एयरटेल पर उपलब्ध है। उन्होंने इस सीरीज़ को भी लिखा है। वर्तमान में उनकी नई वेब सीरीज़ चंद्रकांत दास तू मरेगा एयरटेल पर स्ट्रीम हो रही है, जिसके वे लेखक भी हैं। वो लघु कथाओं की एक किताब और एक फीचर-लेंथ फिल्म लिख रहे है।
उन्होंने कहा कि रंगमंच ही एक ऐसा माध्यम है जो व्यक्ति के संपूर्ण विकास से जुड़ा हुआ है उन्होंने छात्र-छात्राओं के कई महत्वपूर्ण प्रश्नों के जवाब दिए और उनसे विस्तार से बातचीत कि रंगमंच से ही इस पूरी दुनिया में परिवर्तन लाया जा सकता है। इस कार्यशाला में उन्होंने छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा बनाए बनाई गई फिल्में भी दिखाई जिस पर उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ चर्चा की ।
इस कार्यशाला पर विश्वविद्यालय की कुलपति महोदय प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने कहा कि रंगमंच विभाग दून विश्वविद्यालय का सबसे सक्रिय विभाग है जिसमें छात्र- छत्राएं रंगमंच की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि बी० ए० और बी० एस० सी के छात्रों ने इलेक्टिव कोर्स के रूप में थिएटर यानी एक्टिंग विषय को चुना है जिसमें 100 से अधिक छात्र- छत्राएं पंजीकृत हुए हैं जो की एक बड़ी बात है। इससे यह लगता है कि बच्चे फ्यूचर में रंगमंच/टी० वी/फिल्म में अपना फ्यूचर देख रहे हैं, और निश्चित रूप से आने वाले समय में बहुत सारे बच्चे छात्र- छत्राएं को फिल्म और टीवी में अभिनय करते हुए देखेंगे।
इस अवसर पर रंगमंच विभाग के ऑर्डिनेटर प्रोफेसर प्रो एच० सी पुरोहित ने कहा कि रंगमंच विभाग विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है यहां की सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिया भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर डॉ अजीत पांवर, डॉ मानवेंद्र बर्तवाल, कैलाश कांडवाल उपस्थित थे तथा मंच का संचालन डॉक्टर राजेश भट्ट ने किया।