देहरादून। सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब की ओर से आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के संदश और 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सचिवालय एथलेटिक्स क्लब की टी शर्ट का अनावरण सचिवालय प्रशासन के अपर सचिव प्रताप शाह के कर कमलों से किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के शुभअवसर पर आयोजित इस दौड़ में सचिवालय परिवार के 56 महिला व पुरूष प्रतिभागी 15 अगस्त की सुबह 15 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर कर झंडारोहण के समय सचिवालय में उपस्थित होंगे।
सचिवालय एथलेटिक्स क्लब के लोगो के विमोचन अवसर पर सचिवालय फिटनेस क्लब के अध्यक्ष श्री ललित चंद्र जोशी, प्रचार एवं मीडिया सचिव जीत मणि पैन्यूली, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, लोगो प्रमुख राजीव नयन पांडेय, रीना शाही, तुलसी प्रसाद पचौली आदि पदाधिकारी उपस्थित थे ।अपर सचिव द्वारा क्लब के प्रयासों की सराहना की गई और कहा कि क्लब के इन प्रयासों से सचिवालय के अधिकारी कर्मचारी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं, इससे निसंदेह कार्मिकों के कार्य क्षमता में बृद्धि होगी।