Uncategorized
दुखद : पीजी कॉलेज उत्तरकाशी से सेवानिवृत्त शिवरतन सिंह रावत जी का निधन

पीजी कॉलेज उत्तरकाशी से सेवानिवृत्त शिवरतन सिंह रावत जी का निधन हो गया, जनपद उत्तरकाशी के बुद्धिजीवियों, खिलाड़ियों, रंगकर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिये यह बेहद दुःखद खबर है। रावत जी अपने जमाने के बेहतरीन फुटबॉलर रहे है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा ने कहा कि उनके साथ कई यादें जुडी हैं उन्होंने कॉलेज के समय में उनके साथ फुटबॉल टीम में खिलाड़ी के रूप में खेले है। रावत जी को आज़ाद मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंटों में उनकी रेफरी की भूमिका हो, कॉमेंटेटर की भूमिका हो, हमेशा याद किया जाएगा।। उनका किसी भी कार्यक्रम में मंच उदघोषक के रूप में एक अलग पहचान रही है। नमन, श्रद्धांजलि।