कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुवे •राजकीय रेशम फार्म नया गांव के निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। निरीक्षक पर स्थानांतरण आदेश को न मानने का आरोप है।
रेशम निदेशक एके यादव के आदेश के मुताबिक निरीक्षक
सुभाष डंडरियाल का स्थानांतरण 20 जनवरी को राजकीय रेशम फार्म भुवानी पिथौरागढ़ में किया गया था। उन्हें तत्काल नई तैनाती पर जाने के निर्देश दिए गए थे, मगर उन्होंने आदेश का पालन नहीं किया। इसे रेशम निदेशक ने हठधर्मिता करार देते हुए उन्हें निलंबित कर दिया