उत्तराखंड

रमाेलगांव में विधिवत पूजा आरती के साथ रामलीला का मंचन शुरू

लंबगांव –प्रतापनगर क्षेत्र की पट्टी ओण के रमाेलगांव में मर्यादा पुरूषाेत्तम श्री रामचंद्र भगवान की विधिवत पूजा आरती के साथ रामलीला का मंचन शुरू हाे गया है इस अवसर पर रामलीला मे बताैर मुख्य अतिथि शामिल हुए प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी ने रमाेलगांव मे विधायक निधि से तीन लाख रूपये की लागत से निर्मित रामलीला मंच का उद्दघाटन भी किया।

गुरूवार काे रामलीला के अवसर पर रमाेलगांव मे नव निर्मित रामलीला मंच का उद्दघाटन करते हुए विधायक बिक्रम सिह नेगी ने कहा कि इस धरती पर पुरूषाें मे सबसे उत्तम पुरूष के रूप मे जन्मे मर्यादा पुरूषाेत्तम श्रीराम हमारे लिए सदैव पूजनीय, वंदनीय, एवं अनुकरणीय है।

उन्हाेने कहा कि श्रीराम ने मर्यादाओं में रहकर कभी भी रावण का वध नही करना चाहा लेकिन उन्हें रावण के भीतर भरे रावणियत के अहंकार काे खत्म करने का लिए रावण का वध करना पढा था इसलिए हम सबकाे श्रीराम के आदर्शाें का पालन करना चाहिए।

पहले दिन रामलीला में श्रवण लीला, कैलाश तप लीला एंव रामजन्म का मंचन हुआ श्रवण लीला के दाैरान राजा दशरथ के तीर का शिकार हुए श्रवण कुमार के माता पिता द्वारा राजा दशरथ काे श्राप देने के मार्मिक दृश्य काे देखकर श्राेता स्तब्ध हाे गये इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष संजय रमाेला, काेषाध्यक्ष राजमाेहन रावत, लीला संचालक आशाराम भट्ट, प्रधान पृथ्वीचंद रमाेला, बालम थलवाल, राकेश रावत, काेमल रमाेला , मनाेज रमाेला, कर्ण सिह मिश्रवाण, मदन रावत, शिव सिह पाेखरियाल, उत्तम चंद रमाेला, भगवान सिह रावत ,लक्ष्मी चंद रमाेला,आदि लाेग माैजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button