उत्तराखंडशिक्षा

विद्यार्थियों को दी शिशिक्षु प्रशिक्षण योजना की जानकारी

चकराता। श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय की शिशिक्षु प्रशिक्षण योजना की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई।

शनिवार को करियर काउंसिल सैल के संयोजक डा.कुलदीप चौधरी ने विद्यार्थियों को बताया कि भारत सरकार द्वारा डेसिग्नेटेड ट्रेड्स के अंतर्गत 260 तथा ऑप्शनल ट्रेड्स में 300 से अधिक पाठ्यक्रमों में योग्यता के अनुसार शिशिक्षु प्रशिक्षण किये जाने का प्राविधान है। स्नातक एवं परास्नातक छात्र-छात्राओं के लिए ऑप्शनल ट्रेड्स के सभी कोर्स में बेसिक ट्रेनिंग अवधि की छूट का प्राविधान है। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि वर्तमान समय में अप्रेंटिस पोर्टल पर 1343 उद्योगों द्वारा शिशिक्षु प्रशिक्षण हेतु अपना पंजीकरण कराया गया है, जिसमें विभिन्न व्यवसायों में 6333 सीटों को शिशिक्षु प्रशिक्षण के लिये अपलोड किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान भारत सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों में पांच हजार से नौ हजार रुपये तक की छात्रवृत्तिका का भुगतान किये जाने का प्राविधान भी किया गया है।

 

इस योजना के माध्यम से जहां एक ओर छात्र-छात्राओं को कौशल विकास का अवसर प्राप्त होगा, वहीं दूसरी ओर निश्चित अवधि के लिए धनराशि भी प्राप्त होगी।डा.देशराज सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस प्रशिक्षण योजना का लाभ उठाना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान डा.नीना शर्मा,मीनाक्षी, कविता, दिव्या, आंचल,शिवानी, पूनम, सरिता, रिंकी, नीरज, विवेक, भावना व मनीषा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button