पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के तत्वाधान में एम० एस० सी० द्वितीय सेमेस्टर एवं एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण एम्स में स्थित नमामि गंगे परियोजना के तहत वाटर टेस्टिंग लैब का भ्रमण करवाया गया। कार्यशाला में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं द्वारा वाटर टेस्टिंग लैब को देखा व वाटर टेस्टिंग लैब से संबंधित सभी इक्विपमेंट्स के बारे में प्रोजेक्ट मैनेजर से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा एक व्याख्यान भी दिया गया। सभी छात्र छात्राओं ने कार्यशाला समन्वयक तथा परिसर के प्राचार्य प्रो० गुलशन कुमार ढींगरा का धन्यवाद दिया, जिनके कारण यह संभव हो पाया। इस अवसर पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से आए डॉक्टर टम्टा,ऋषिकेश परिसर की डॉक्टर इंदु तिवारी, डॉ शालिनी रावत, देवेश भट्ट एवं श्रवण कुमार तथा लगभग 50 छात्र-छात्राएं सम्मिलित थी।
Video Player
00:00
00:00