
उत्तरकाशी के द्रोपदी के डांडा में आए एवलॉन्च के बाद रेस्क्यू टीम ने अबतक शव बरामद कर लिए है और चार शव परिजनों का सौंप दिए गए है जबकि अभी भी ऑपरेशन जारी है। एडवांस बेस कैंप में तैनात रेस्क्यू टीम द्वारा लापता शेष 3 ट्रेनी की खोजबीन की जा रही है। एवलॉन्च की चपेट में कुल 42 लोग आए थे। इनमें से 13 लोगों का पहले दिन रेस्क्यू कर लिया गया था। वहीं, चार शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
एडवांस बेस कैंप/ दुर्घटना स्थल पर अभी तक 26 शव बरामद किये गए हैं। शुक्रवार को 7 और पर्वतारोहियों के शव बरामद हुए हैं। शनिवार सुबह हर्षिल से 02 हेलीकाप्टर ने घटनास्थल की ओर उड़ान भरी। एडवांस बेस कैंप में तैनात रेस्क्यू टीम द्वारा लापता शेष 10 ट्रेनी की खोजबीन की जा रही थी. इनमें से 7 के शव मिले हैं। अब तीन लोग मिसिंग हैं।
परिवार को सौंपे गए 4 शव : वहीं, आज 4 शवों को डोकरानी एडवांस बेस कैंप से आर्मी के हेलीकॉप्टर द्वारा हर्षिल हेलीपैड पर उतारा गया और वहां से एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल में चारों शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान जिला प्रशासन, आर्मी के जवान, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित परिजन मौजूद रहे। पोस्टमार्टम के बाद जिला अस्पताल ने शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।डीजीपी ने क्या कहा : उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि हिमस्खलन से हुई दरार से कुल 26 शव बरामद किए गए हैं। आज उन्नत हल्के हेलीकाप्टर से शवों को मतली हेलीपैड तक लाया गया. डीजीपी ने बताया कि कुल 30 बचाव दल तैनात हैं. आईटीबीपी, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, वायुसेना, सेना, एसडीआरएफ आदि की विभिन्न टीमों के कुल 30 लोगों को तैनात किया गया है।