शिक्षक दिवस पर राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी वनस्पति विज्ञान विभाग के एम एस सी द्वितीय तथा चतुर्थ सेम के छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस बहुत ही भव्यता के साथ मनाया गया। सभी छात्र छात्राओं ने प्रभारी प्राचार्य प्रो वसन्तिका कश्यप तथा वनस्पति विज्ञान विभाग के समस्त प्राध्यापकों को आमंत्रित किया तथा उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रो वसन्तिका कश्यप ने सभी छात्रों से अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किए तथा उन्हे भविष्य के लिए शुभकामना दी।
वनस्पति विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी डॉ एम पी एस परमार ने विडिओ कॉलिंग द्वारा सभी प्राध्यापकों को बधाई देते हुए कहा की हम सभी को शिक्षक दिवस की गरिमा को आगे बढ़ाना है , साथ ही छात्रों को वनस्पति विज्ञान विभाग के गौरवपूर्ण इतिहास को बनाए रखने को कहा। डॉ जय लक्ष्मी रावत ने सभी छात्रों को इस सम्मान के लिए धन्यवाद करते हुए सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। डॉ ऋचा बधानी ने शुभकामना देते हुए कहा कि छात्र और शिक्षक का संबंध बहुत गहरा होता है। शिक्षक की डांट में भी छात्र की भलाई छिपी रहती है। डॉ आराधना ने भी छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद दिया तथा कहा कि माता पिता तथा गुरु आपके शुभचिंतक होते हैं।
हम सभी आपकी उन्नति की कामना करते है। डॉ संजीव ने छात्रों को कहा कि एक शिक्षक अपने छात्र के लिए हमेशा अपने से उच्च पद एवं प्रतिष्ठा की कामना करता है। डॉ रीना शाह ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को याद करते हुए सभी छात्रों को मेहनत तथा लगन से प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करने को कहा। इस अवसर पर जन्तु विज्ञान विभाग के डॉ आकाश मिश्र ने भी छात्रों से अपने अनुभव बताए तथा कहा कि जीवन में मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने छात्रों को एक आदर्श समाज का निर्माण करने को प्रेरित किया। छात्रों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर स्नेहा , प्रीति, संध्या, संजना, राहुल, जय राज, अंकित नौटियाल, अपर्णा, निधि, प्राची, नेहा, ज्योति, कल्पना, प्रीति महंत, पूजा पोखरियाल आदि उपस्थित रहे।