टिहरी। विधायक धन सिंह नेगी जहां राजनीति में सबसे सक्रिय नेताओं में गिने जाते हैं, वहीं समाज के हर तपके को खुश करने के लिए भी कोई कसर नहीं छोड़ते ।
गरीब लड़कियों को शादी में मानटीका भेंटकर पहले ही सुर्खियों में रहे विधायक धनसिंह नेगी ने आम जनमानस की मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया और क्षेत्र में सोलर लाइट, कुर्सियां, गांव में बर्तन, आदि कई ऐसे काम किये और कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों की छोटी-छोटी समस्या का निदान हो सके ।
लोक कला और संगीत के क्षेत्र में भी टिहरी विधायक पीछे नहीं हैं, आज टिहरी विधायक डॉ धन सिंह नेगी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के जाखणी ब्लॉक के लामरी धार स्टेडियम में 37 ढोल वादकों को ढोल एवं दमांऊ वितरित किये अपनी संस्कृति को बचाने का अनोखा प्रयास किया। इस अवसर पर उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और ढोल वादकों ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम का आनंद लिया । क्षेत्रीय विधायक डॉ धन सिंह नेगी नए सभी संस्कृति प्रेमियों को बधाइयां दी भविष्य में इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा देने को कहा।