अपराधउत्तराखंड

टिहरी पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

1,40,000 का जुर्माना वसूला

10 दिवसीय सत्यापन अभियान के तहत 03 दिनों में टिहरी पुलिस ने किए 892 सत्यापन, ₹1,40,000/- का किया चालान।
            जैसा की विदित है कि शासन तथा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन सहित राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु *S.S.P टिहरी  नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़, फेरी आदि का दिनांक 21.04.2022 से 10 दिवसीय *’सत्यापन अभियान’* प्रारंभ कर सत्यापन किया जा रहा है।
          उक्त क्रम में विगत *03 दिनों के भीतर टिहरी पुलिस द्वारा बीती दिनांक 23.04.2022 तक कुल 892 लोगों का सत्यापन करते हुए सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले दुकान/मकान मालिकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी है।
           थाना चंबा पुलिस द्वारा 09 दुकान/मकान मालिकों का ₹ 90,000/-, थाना घनसाली द्वारा 04 मकान मालिकों का ₹ 40,000/- व थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा 01 मकान मालिक का ₹ 10,000/- का चालान करते हुए जनपद पुलिस द्वारा कुल 14 दुकान/मकान मालिकों का ₹ 1,40,000/- का चालान किया गया है। सत्यापन की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button