उत्तराखंडपर्यटन

प्रयास सार्थक: श्रीकंठ चोटी पर चड़े पर्वतारोही

उत्तराखंड़ पर्यटन विभाग और अईएमएफ का था यह संयुक्त अभियान

उत्तरकाशी। जिले में स्थित 6133 मीटर ऊंचाई वाली श्रीकंठ चोटी को उत्तराखंड के युवा पर्वतारोहियों ने फतेह कर लिया है। इस अभियान दल को 7 जून को देहरादून से पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने रवाना किया था। उसके बाद यह दल शुक्रवार को चोटी पर चड़ने के बाद अब वहां से बेस कैंप की ओर उतर रहा है। पर्वतारोही दल 28 जून को देहरादून पहुंचेगा। इस दल में दो महिलाएं एवं नौं पर्वतारोही शामिल रहे जबकी इनके मेंटौर और शेरपाओं सहित कुल 15 लोग चाेटी पर पहुंचे।

पर्वतारोहण के क्षेत्र में काम करने वाले उत्तरकाशी के पीतांबर पंवार ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने पर्वतारोहण के प्रती युवओं का रुझान बढ़ाने एवं पर्यटन विकास को लेकर इस बार गढ़वाल क्षेत्र के श्रीकंठ पर्वत को पर्वतारोहण के लिये चुना था। विश्वविख्यात पर्यटन स्थल हर्षिल के समीप स्थित यह चोटी 6133 मीटर ऊंची है। उन्होंने बताया कि नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के पूर्व ट्रेनर एवं आईएमएफ के सदस्य दिगंबर पंवार के नेतृत्व में आरोहण करने वाली इस टीम में राजेंद्र सिंह नाथ, सार्थक कुडियाल, देवेश्वरी बिष्ट, अंजली भंडारी, अरविंद राणा, नवीन गुसाईं, आशुतोष राणा, विकास सिंह पंवार, सौरव कुमार, दीपक सिंह, विजयपाल सिंह बुटोला, शोभेंद्र सिंह और पंकज पंवार शामिल रहे। अभियान दल में सार्थक कुडियाल सबसे कम उर्म का पर्वतारोही रहा, सार्थक कुडियाल मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के शुक्री गांव का निवासी है।पंवार ने बताया कि इस बार पर्वतारोहण के दौरान मौसम भी काफी प्रतिकूल रहा इसके बावजूद सभी पर्वतारोहियों ने आरोहण में सफलता पाई।

टीम लीडर दिगंबर पंवार ने बताया कि सभी पर्वतारोहियों के हौंसले खूब बुलंद रहे, बारिश और बर्फबारी ने भले ही उनके कदम रोकने का प्रयास किया लेकिन पर्वतारोहियों के जज्बे के आगे मौसम भी हार गया। उन्होंने इस अभियान को वितपोषित करने पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का आभार जताया जिनके माध्यम से पर्यटन विभाग ने कार्यक्रम को वितपोषित किया, साथ ही उन्होंने अईएमएफ के अध्यक्ष डाॅ हर्षवंती बिष्ट का भी आभार जताया जिनके माध्यम से इस दल को तकनीकि सहयोग प्राप्त हुआ।

श्रीकंठ चोटी फतह करने पर गंगोत्री के विधायक सुरेश चौहान, प्रतापनगर के विधायक विक्रम नेगी, टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय, डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला ने भी पर्वतारोहियों को बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button