
लम्बगांव । संसार मे सुखी जीवन एंव मुक्ति पाने का एकमाञ रास्ता भगवत ज्ञान है जाे व्यक्ति श्रीमद भागवत कथा का रसपान कर इसे जीवन मे उतारता है वह सदैव सुखी जीवन व्यतीत कर सुख शांति का अनुभव करता है यह बात श्री श्री 1008 स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने श्रीमद भागवत कथा के समापन पर कही शुक्रवार काे समुद्र तल से 6500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मां दिन्याली देवी मंदिर मे आयाेजित श्रीमद भागवत कथा का रसपान कराते हुये स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा से हमे सदैव सत्मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है कथा का रसपान करने पहुंचे विधायक सिह नेगी एंव ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने मां दिन्याली देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया विधायक नेगी ने मंदिर प्रांगण भक्ताें के लिए एक टीन शेड का निर्माण करने की घाेषणा की आैर कहा कि मंदिर के लिए स्वीकृत सडक का निर्माण कार्य जल्दी शुरू कराने का प्रयास किया जायेगा ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने कहा कि दिन्याली देवी मंदिर काे पर्यटन की विकसित करने के लिए इसे मानचिञ मे लाने का प्रयास किया जायेगा इस माैके पर दिन्याली देवी मंदिर के सदस्य एंव प्रधान भागेश कंडियाल ने ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला द्वारा दिन्याली देवी मंदिर मे भवन की मराेम्मत एंव मंदिर जीर्णाेदार के लिए दाे लाख रूपये से अधिक का सहयाेग देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया कथा श्रवण के लिए क्षेञ के विभिन्न गांवाें से लाेग अपने देवी देवताआें के निशान एंव डाेली लेकर बडी संख्या मे पहुंचे थे इस माैके पर कथा के मुख्य यजमान कुंवर सिह पंवार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य तरूणा देवी, प्रधान संगठन के अध्यक्ष लाेकपाल कंडियाल ,प्रधान भागेश कंडियाल, धनपाल पंवार, शूरवीर चाैहान, मान सिह कंडियाल, रविंद्र पंवार, आदि लाेग माैजूद थे ।