
पौड़ी जनपद के तलसारी गांव में एक युवक ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक जितेंद्र नेगी उर्फ़ जीतू के पिता सतीश नेगी ने इस घटना के पीछे भाजपा नेता हिमांशु और एक अन्य व्यक्ति पर उनके बेटे को टॉर्चर करने और आर्थिक रूप से हड़पने के आरोप लगाए हैं।
जितेंद्र नेगी पिछले पांच वर्षों से जौलीग्रांट के कोठारी मोहल्ले में अपने परिवार के साथ रह रहा था। उनके पिता ने बताया कि बेटा बीए पास और आईटीआई धारक था और प्रॉपर्टी के काम में जुड़ा हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि हिमांशु ने उनके बेटे से महंगे मोबाइल, लाखों रुपये और मर्सिडीज कार खरीदवाई, साथ ही प्लॉट के कागज ठीक कराने के नाम पर भी करोड़ों रुपये लिए।
पिता ने कहा कि उनके बेटे का अंतिम संस्कार श्रीनगर में किया जाएगा और उन्होंने पुलिस को नामजद शिकायत भी दे दी है। घटना से जुड़े एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।