इन अधिकारियों को मिलेगा वेतनमान उच्चीकरण का लाभ, जताया मुख्यमंत्री का आभार

सचिवालय सेवा के सेवानिवृत्त एवं कार्यरत कर्मचारियों/अधिकारियों को हर्ष के साथ सूचित कराना है कि सचिवालय संघ के अथक प्रयासों से सचिवालय प्रशासन विभाग द्वारा कार्यालय ज्ञाप दिनांक-25.07.2012 को संशोधित करते हुए, सचिवालय सेवा के समीक्षा अधिकारी, समीक्षा अधिकारी (लेखा), अपर निजी सचिव एवं अनुभाग अधिकारी, अनुभाग अधिकारी (लेखा), निजी सचिव को दिनांक-30.06.2012 से नोशनल तथा दिनांक 25.07.2012 से वास्तविक रूप से वेतनमान उच्चीकरण का लाभ प्रदान किया गया है।
उक्त आदेश के निर्गत होने पर सेवानिवृत्त हो चुके कार्मिकों एवं भविष्य में सचिवालय सेवा के सेवानिवृत्त होने वाले सैकड़ों कार्मिकों से किसी प्रकार की वसूली नही की जायेगी एवं कोषागार एवं पेंशन हकदारी द्वारा लगायी जा रही आप्पतियों का भी समाधान हो चुका है। उत्तराखण्ड सचिवालय संघ इस पुनीत कार्य हेतु मुख्यमंत्री जी, मुख्य सचिव महोदया, अपर मुख्य सचिव वित्त, सचिव वित्त एवं सचिव सचिवालय प्रशासन विभाग तथा सचिवालय प्रशासन विभाग के समस्त अधिकारियों/कार्मिकों के साथ ही सचिवालय सेवा के विशेषकरअनिल उनियाल, अनुसचिव (लेखा) एवं श्री टी.एच. खान, अनुभाग अधिकारी, सचिवालय प्रशासन के अमूल्य सहयोग हेतु धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता है। आशा है कि सचिवालय संघ को सचिवालय परिवार का इसी प्रकार निरन्तर सहयोग एवं समर्थन प्राप्त होता रहेगा।