नई टिहरी। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मे 2020 मे उत्तीर्ण टॉपर छात्रों व उनकी माताओं को उत्तराखंड सरकार की ओर से नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नई टिहरी में यह सम्मान सरकार की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने दिया।
कार्यक्रम में शिवम नौटियाल और उनकी माता जी को सम्मान राशि का चेक प्रदान करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने कहा कि बच्चों को मेधावी बनाने में मां की भूमिका अहम रहती है। इसके साथ ही रघुवीर सजवाण जी सदस्य जिला पंचायत, दिनेश डोभाल (विद्यालय प्रबन्धक), रामलाल नौटियाल (सह-प्रबन्धक), राकेश बडोनी विभाग कार्यवाह टिहरी व देवी प्रसाद नौटियाल (प्रधानाचार्य ) ने भी विभिन्न टॉपर छात्रों व उनकी माताओं को चेक भेंट किए। (इनको भी मिला सम्मान देखें सूची)
इस अवसर पर समस्त अभिभावक, छात्र-छात्रायें, पत्रकार बंधु , आचार्य बंधु उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सोना सजवाण ने बच्चों को आशीर्वचन प्रदान किया व उज्जवल भविष्य की कामना की।