थराली। कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग मौणा छिड़ा के वाशआउट हो जाने से लोगों के पैदल चलने तक का रास्ता नहीं बचा है।
बीआरओ राजमार्ग खोलने में जुटा है। सड़क वॉस आउट होने से सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है।
• बीआरओ के द्वारा चट्टान काटकर सड़क बनाई जा रही है। कयास लगाये जा रहे हैं कि, देर शाम तक छोटे वाहनों के लिए आवाजाही सुचारू हो जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बीआरओ के मेजर शिवम अवस्ती ने बताया कि, चट्टान काटकर सड़क बनाई जा रही है। दो-तीन घंटे बाद राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू हो जाएगा।