उत्तराखंड राज्य अंदोलनकारी मंच टिहरी गढ़वाल ने जिलाधिकारी जी से की शिष्टाचार भेंट
उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच टिहरी गढ़वाल के आंदोलनकारियों ने आज दिनाक 21:07:2023 को मंच के अध्यक्ष श्री ज्योति प्रसाद भट्ट जी के नेतृत्व में नवनियुक्त जिलाधिकारी जी से शिष्टाचार भेंट की इस भेंट वार्ता में मंच ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान निम्नाकित्त बिंदुओं पर आकृष्ट करवाया, जिस पर जिलाधिकारी जी ने शीघ्र समाधान का पुख्ता आश्वासन दिया:
-नई टिहरी स्थिति शहीद स्मारक का पुनर्निर्माण और राज्य आन्दोलन में शहीद हुए अमर शहीदो के दिव्य चित्र स्थापित करने और उक्त शहीद स्थल को राज्य आंदोलनकारी मंच के नाम करने की मांग रखी गई।
-उन सभी राज्य आंदोलनकारियो का चिन्हिकरण करने की भी मांग की गई,जिनके आवेदन पूर्व से दिए हुए है, या जो नए भी दे रहे है, जैसे वरिष्ट पत्रकार श्री विक्रम सिंह बिष्ट जी और श्री शंभु सिंह भंडारी के प्रकरण को भी रखा गया।
-राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन विसंगति को दूर करने का आग्रह किया गया।
-मंच ने जिलाधिकारी जी से कहा कि “जब भी कोई राज्य आंदोलनकारी किसी सरकारी कार्यालय या अधिकारी कर्मचारी को जनहितार्थ किसी समस्या के समाधान हेतु मिलता है, तो उनके साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करते हुए उचित सम्मान दिया जाय।
जिलाधिकारी जी ने सभी बिन्दुओं पर सकारात्मक रुप से समाधान का भरोसा दिया है,।
इस शिष्टमंडल में मंच के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट, सचिव किशन सिंह रावत, देवेंद्र दुमोगा, शान्ति प्रसाद भट्ट, गीता राम गैरोला,सोमदत्त उनियाल, हरिकृष्ण लांबा,देवेंद्र नौडियाल, आदि शामिल थे।