उत्तराखंड

उत्तरकाशी बाल वैज्ञानिक टीम राज्यस्तरीय सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव गुप्तकाशी रूद्रप्रयाग के लिए रवाना

उत्तरकाशी: उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (यूकोस्ट) द्वारा राज्य में विज्ञान लोकव्यापीकरण हेतु ‘सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव’ का राज्य आयोजन किया जा रहा रहा है जो 15-16 अक्टूबर को पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय गुप्तकाशी रुद्रप्रयाग में आयोजित होना है जिसमें उत्तराखण्ड के सीमान्त जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत के कक्षा 6 से 12 के बाल वैज्ञानिक प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमान्त क्षेत्रों के दूरस्थ विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं में वैज्ञानिक चेतना विकसित करना है।

उत्तरकाशी में पीएम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कालेज के सुमन सभागार में आयोजित सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव 2025 के आयोजन से चयन होने के बाद सीमान्त जनपद उत्तरकाशी में के 40 बाल वैज्ञानिक राज्य स्तर पर प्रतिभाग हेतु उत्तरकाशी से रवाना हुवे। कार्यक्रम के जिला समन्वयक लोकेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि गुप्तकाशी रुद्रप्रयाग में राज्य स्तर पर सीमान्त जनपद उत्तरकाशी के दूरस्त ब्लॉक मोरी, नौगांव, चिन्यालीसौड़, डुंडा, भटवाड़ी के चयनित छात्र छात्राएँ विज्ञानं मॉडल, विज्ञानं ड्रामा, विज्ञानं क्विज, विज्ञानं कविता, साइंस पोएम में प्रतिभाग करेंगे जहाँ पर उत्तराखण्ड के माननीय मुख़्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य स्तरीय दो दिवसीय कार्यक्रम का सुभारम्भ किया जायेगा।

सभी चयनित बाल वैज्ञानिकों को राज्य में प्रतिभाग हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी अमित कोटियाल, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, खंड शिक्षा अधिकारी भटवाड़ी श्रीमती हर्षा रावत, खंड शिक्षा अधिकारी चिन्यालीसौड़ गबर सिंह नेगी, खंड शिक्षा अधिकारी मौरी पंकज शर्मा, प्राचार्य डायट बड़कोट संजीव जोशी ने खुशी जाहिर कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शिक्षक संगठन जिला अध्यक्ष अतोल सिंह महर एवं जिला मंत्री बलवंत असवाल सहित ब्लाक समन्वयक भटवाड़ी जगत चौहान, डुंडा गीतांजलि जोशी, चिन्यालीसौड़ विजय राम, नोगांव जनक सिंह रावत तथा मौरी विजय राणा ने प्रतिभागी टीम को शुभकामना दी। जनपदीय टीम में छात्र छात्राओं के साथ जिला समन्वयक एवं टीम प्रभारी लोकेन्द्र सिंह परमार, विज्ञानं के गाइड टीचर प्रकाश भंडारी, डॉ. शम्भू नौटियाल, सुरक्षा रावत, गंभीर राणा, श्रीमती कल्पना असवाल, श्रीमती पूनम रावत छात्रों का मार्गदर्शन कर प्रतिभाग करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button