Uncategorized

स्वच्छता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत देहरादून में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित

देहरादून: मा० उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड, नैनीताल एवं माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, के आदेशो के अनुपालन में 12 जून 23 से स्वच्छता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत आज प्रातः 8:00 बजे से श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ मा० जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून प्रदीप पंत जी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एव उपस्थिति सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर किया गया।

जनपद देहरादून में सभी विभागो एवं स्वयं सेवी संगठनों की कुल 583 टीम गठित हुई थी जिनके द्वारा जनपद देहरादून के कुल 683 चिन्हित वार्डों / स्थानों पर साफ सफाई की गई। आज के इस श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता कार्यक्रम हेतु जिला न्यायालय देहरादून के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की मुख्यालय स्तर पर कुल पाँच टीमें गठित की गई थी जिसमें टीम 01 द्वारा दून अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर से लेकर सी० जे० एम० कम्पाउन्ड, कलैक्ट्रेट परिसर, सिविल न्यायालय परिसर, शहीद स्मारक, नई कोर्ट बिल्डिंग में साफ- सफाई की गई।

जिला न्यायालय, देहरादून की टीम संख्या – 02 द्वारा छप्पन भोग से चन्दर नगर रेसकोर्स तिराहे तक टीम संख्या 03 द्वारा रिलायंस मॉल के बाहर से जज आवास कॉलोनी इंदिरा पुरम तक टीम संख्या 04 द्वारा पुलिस लाईन रेसकोर्स से सम्पूर्ण रेसकोर्स बन्नू स्कूल तक टीम संख्या 05 द्वारा प्रिन्स चौक से त्यागी रोड होते हुए रेलवे स्टेशन तक साफ की गई। प्रत्येक बाहय न्यायालय हेतु पृथक से टीमें गठित हुई थी श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता कार्यक्रम में श्रीमती अक्षिमा तलावार एवं उनके समूह द्वारा भी सक्रिय रूप से श्रमदान किया गया।

श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता कार्यक्रम में नगर निगम देहरादून क्षेत्र में कुल 4520 किलो ग्राम गीला कूडा, 15600 किलोग्राम सूखा कूडा, नगर पालिका परिषद, डोईवाला में कुल 150 किलोग्राम गीला कूडा, 2340 किलोग्राम कूडा, नगर पालिका परिषद, हरबर्टपुर में कुल 1140 किलोग्राम ग्रीला कूडा, 780 किलोग्रामसूखा कूडा, नगर पालिका परिषद, मसूरी में कुल 2000 किलोग्राम गीला कूडा, 12000 किलोग्राम सूखा कूडा, नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र में कुल 5000 किलो ग्राम गीला कूडा 3500 किलोग्राम सूखा कूडा, नगर पंचायत सेलाकुई क्षेत्र में कुल 100 किलो ग्राम गीला कूडा, 200 किलोग्राम सूखा कूडा, नगर पालिका परिषद विकासनगर क्षेत्र में कुल 3000 किलो ग्राम गीला कूडा, 7000 किलोग्राम सूखा कूडा एकत्र किया गया।

आज जिला न्यायालय देहरादून के परिसर में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता के अन्तर्गत विभिन्न छात्राओं द्वारा लिखे गये स्लोगनो एवं बनाई गयी कृतियों को प्रदर्शित किया गया, मा० जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ प्रदर्शनी का निरक्षण किया गया। उक्त स्वच्छता अभियान के अन्त में जिला न्यायालय परिसर देहरादून में एक नुक्कड़ नाटक का मंचन हुआ, साफ सफाई के संबन्ध में एवं प्लास्टिक से बने सामानों के उपयोग के दुष्परिणाम तथा प्लास्टिक के उपयोग को कैसे रोका जाये? इस सम्बन्ध में उपस्थित आमजनता को जागरूक किया गया।

इस अभियान के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा नगर निगम देहरादून के सहयोग से आयोजित कराई स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मुस्कान, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली प्राची रस्तोगी, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली निशा, तथा कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खुशबू शर्मा, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली सोनिया कौर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली रीना गुरंग को मा० जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून प्रदीप पंत जी द्वारा प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया, इसके अतिरिक्त कला प्रतियोगिता में अच्छा कार्य करने एक अन्य वाले कुल 14 अन्य छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया।

नगर निगम देहरादून के स्वच्छता के संबन्ध में उल्लेखनीय कार्य करने वाले वरिष्ठ सहायक पवन थापा, सुपरवाईजर ओमप्रकाश, पर्यावरण मित्र राजदीप शपप्पू सुशील, बालेश, विशाल, अरूण, युदिष, प्रमोद, परमिंदर, संजीव,अनमोल को भी प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले वेस्ट वारियर्स संस्था के नवीन सडाना को भी प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया

जिला न्यायालय देहरादून के स्वच्छता के संबन्ध में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पर्यावरण मित्र रवि कुमार, रवि कुमार द्वितीय, विक्की कुमार एवं नवीन को भी प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। स्वच्छता अभियान के अर्न्तगत सराहनीय कार्य करने वाले जिला सेवा प्राधिकरण, देहरादून के पराविधिक कार्यकर्तागण सुश्री सुनिता सिंह, सरदार हरकिशन सिंह, हरीश कुमार एवं नाजमा परवीन एवं छात्रों को भी प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में मा० जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून प्रदीप पंत जी, अपर जिला जज, पंकज तोमर, मनोज गर्ग्याल, चन्द्रमणि राय, धर्मेन्द्र सिंह अधिकारी, जज कुटुम्ब न्यायालय ओम कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मण सिंह, आदि न्यायिक अधिकारीगण भी उपस्थित रहें। नगर निगम के नगर आयुक्त श्री मनोज गोयल, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० अविनाश खन्ना सहित नगर निगम देहरादून के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button