देहरादून।महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट के द्वारा 7 सितंबर को होने वाले ट्रस्ट के स्थापना दिवस की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर प्रत्येक सदस्य ने अपनी अपनी भूमिका पर विचार विमर्श किए इसके अलावा कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट के द्वारा स्थापना दिवस के कार्यक्रम के लिए कार्य समिति का गठन किया गया तत्पश्चात सदस्यों को कार्य भार सौपा गया।
स्थापना दिवस के होने वाले कार्यक्रम में रंगारंग, संगीतमय, सांस्कृतिक नृत्य एवं गायन प्रस्तुतियों के लिए ट्रस्ट के सदस्यों को चयनित कर विशेष संचालन समिति बनाई गई । महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट के स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाये जाने के लिए 1/9/2022 से कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी जायेगी। बैठक में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे ।