उत्तरकाशी। डूंडा विकासखंड के शहीद हमीर सिंह पोखरियाल राजकीय इंटर कॉलेज श्रीकालखाल में शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन के लिए यशवीर सिंह पयाल अध्यक्ष पद पर चयनित किए गये|
सभी उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत-अभिनंदन किया | इस अवसर पर लोकेन्द्र भट्ट, विजयपाल सिंह असवाल, प्रकाश थपलियाल, गोपाल असवाल, दिनेश असवाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये | नए अध्यक्ष यशवीर पयाल ने सभी का आभार व्यक्त किया |उन्होंने छात्र एवं विद्यालय हित के लिए कई सुझाव भी साझा किये |
प्रधानाचार्या रामपति ने सभी अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए, नई कार्यकारिणी के साथ बेहतर तालमेल करते हुए कार्य करने की बात कही | कार्यक्रम का संचालन सुमेरा प्रजापति ने किया, इस अवसर पर बिजेंद्र सिंह बिष्ट, बलवीर सिंह रावत, कुलदीप पंवार, जितेंद्र नौटियाल, सुरक्षा रावत, राकेश भट्ट, अनुराधा गैरोला, सुकरदेई रावत, मकानी भंडारी, रमेश बिष्ट, लक्ष्मण रावत राजेश एवं विभिन्न गांव से आये अभिभावक मौजूद रहे |