देहरादून। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय शहीद भगत सिंह कॉलोनी देहरादून में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिन पर आज प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री श्री चन्दन राम दास ने विद्यालय के बच्चों को फल, मिष्ठान इत्यादि वितरण किया। इस अवसर पर राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के छात्रो ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुती दी। जबकि ग्रीन फील्ड एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने भी रोड सुरक्षा और डेंगू से कैसे बचे नुक्कड नाटक की प्रस्तुती दी। इस मौके पर माननीय मंत्री ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया तथा विद्यालय का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं व्यवस्थाओं पर प्रसंता जाहिर की।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा0 समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि आज प्रदेश के औजस्वी, युवा, कर्मठ, मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन को वे आश्रम पद्धति विद्यालय में अध्यनरत गरीब छात्रों के बीच मनाकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूॅ। उन्होने मुख्यमंत्री जी को जन्मदिन की शुभकामनाये देते हुए, उनके संकल्प को दोहराते हुए, भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड का संकल्प ली। इस अवसर पर माननीय मंत्री ने आश्रम पद्धति विद्यालय के उच्चीकरण की घोषणा की, तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालय उच्चीकरण का प्रस्ताव तत्काल भेजे।
कार्यक्रम मे शशांक मलिक (भारतीय रेल बोर्ड मंत्रालय के सदस्य) एवं निदेशक आर एस टोलिया, अपर निदेशक योगेन्द्र रावत, संयुक्त निदेशक गीताराम नौटियाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी गोरधन सिंह, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की अधीक्षिका पूनम नेगी एवं सहायक अध्यापिका बबीता सिंह, ग्रीन फील्ड एकेडमी की प्रधानाध्यापिका जानकी रावत कोर्डिनेटर राजेश्वरी, शीतल, एवं महानगर उपाध्यक्ष सहकार भारती, अध्ययनरत छात्रों सहित विद्यालय परिवार व अन्य उपस्थित थे।