भामेश्वर महादेव मंदिर में आयाेजित नाै दिवसीय देवपूजन एंव मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न

लंबगांव : विधानसभा प्रतापनगर के पट्टी धारमंडल के ग्राम पंचायत बंगद्वारा में नव निर्मित भामेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय देव पूजन एवं मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया है इस अवसर मंदिर मे विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत बंग द्वारा के ग्रामीणाें द्वारा सामूहिक रूप से निर्मित किये गये भामेश्वर महादेव मंदिर का देव पूजन कार्यक्रम 1 जून को भामेश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग को गंगोत्री धाम में देव स्नान के पश्चात शुरू किया गया था जो शुक्रवार को पूर्णाहुति हवन यज्ञ – देव पूजन एवं प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हो गया है इस अवसर ग्रामीणों द्वारा मंदिर परिसर में एक विशाल भंडारे का आयाेजन किया गया जिसमे क्षेत्रीय जन्पतिनिधियाें सहित लाेगाें ने बडी संख्या में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण कर महादेव का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद प्रतापनगर ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला ने कहा कि बंगद्वारा के ग्रामीणों द्वारा अपने सामूहिक प्रयासों से गांव में विभिन्न धार्मिक स्थलों का नव निर्माण कर लाेगाें मे देव संस्कृति को जिंदा रखने की अलख जगाने का कार्य किया है जो कि सराहनीय है इस अवसर पूर्व विधायक विजय सिंह पंवार, मसूरी के पूर्व विधायक जाेत सिंह गुनसोला , प्रमुख प्रदीप रमाेला, प्रधान राहुल राणा, रजनी देवी, संस्थापक महावीर सिंह राणा, माेहन सिह रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाल, आनंद रावत, गिरीश रमाेला, सिरेश रमाेला, अरविंद पंवार, खुशीलाल, जगपाल पंवार, बिजेंद्र सिंह नेगी, चंदन सिंह पंवार, महेश रमाेला, नरेश चंद रमाेला, गिरवर सिंह आदि लोग मौजूद थे।