नमामि गंगे के तत्वाधान में इस महाविद्यालय में आयोजित किया गया स्वच्छता कार्यक्रम
उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी उत्तराखंड के प्रवधानुसार प्रदेश स्तर पर 12 जून से 18 जून तक स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके क्रम में आज दिनांक 15 जून को नमामि गंगे के तत्वाधान में रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के पुरी खेत कैंपस में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें सभी अध्यापक वर्ग एवम कर्मचारी वर्ग ने अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान सभी को टी शर्ट एवम केप का वितरण किया गया। प्राचार्य प्रो सविता गैरोला ने अपने संदेश में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम का संयोजन डा एम पी एस परमार ने किया।
महाविद्यालय के कर्मचारियों एवम प्राध्यापकों द्वारा महाविद्यालय के पूरी खेत परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें महाविद्यालय के कैंपस के सभी कक्षाओं के बाहर एवं प्रांगण में सफाई की गई व साथ-साथ महाविद्यालय में अवस्थित सभी पेड़ पौधों को की निराई गुड़ाई कर मैदान में अनावश्यक, कूड़ा खरपतवार को साफ किया गया व कूड़ा निस्तारण किया गया जिसमें लगभग 2 कुंटल कूड़ा महाविद्यालय के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा एकत्रित किया गया ।
महाविद्यालय के नमामि गंगे के संयोजक डॉ मधु बहुगुणा सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों से अपील की गई कि हमें अपने महाविद्यालय के परिषर को कूड़ा मुक्त एवं पॉलिथीन मुक्त करना होगा जिस हेतु महाविद्यालय के परिसर में प्लास्टिक उन्मूलन अभियान एवं कैंपस में स्वच्छता अभियान चलाया गया नमामि गंगे के संयोजक डॉ महेंद्र पाल सिंह परमार द्वार सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों से अपील कर कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें। इस कार्य हेतु महाविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री एस0 एन0 सेमवाल द्वारा सभी कर्मचारियों को अभियान में शामिल करवाया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डा नंदी गड़िया, डा बच्चन लाल, डा वी आर खंडूरी, डा एम पी तिवारी, डा जयलक्ष्मी रावत,रीना शाह व कर्मचारी वर्ग से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री एस एन सेमवाल,प्रदीप बिष्ट ,देवेंद्र /सुरेंद्र चौहानं,गोपेश्वर प्रसाद भट्ट,सुंदर लाल,आमोद,जगदीप,अरविंद बिष्ट,योगेंद्र,दिनेश ,ओमप्रकाश, श्रीमती सरस्वती,रीना चौहानं, मनीषा, श्री राजेश आदिनसभी ने अवस्थित रहकर अपना योगदान दिया ।