सुरेन्द्र रावत बने पुनः टिहरी गढ़वाल के जिला अध्यक्ष, मुख्य शिक्षा अधिकारी से की शिष्टाचार भेंट
टिहरी: देहरादून स्थित गुरु रामराय लक्ष्मण इंटर कालेज में पूर्व में हुए उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय सम्मेलन एवं शैक्षिक संगोष्ठी में प्रांतीय कार्यकारिणी ने सुरेन्द्र सिंह रावत को टिहरी गढ़वाल जनपद का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। साथ ही सुन्दर लाल उनियाल को जिला मंत्री, देवेंद्र श्रीकोटी को जिला कोषाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष रावत ने मूल संगठन में पूर्ण आस्था रखते हुए जनपद के शिक्षक शिक्षिकाओं की समस्यायों के निराकरण के लिए भरसक प्रयास करने की बात कहते हुए उक्त पद प्रदान करने के लिए प्रांतीय कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया।
उधर नवनियुक्त अध्यक्ष श्री रावत के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने जनपद पौड़ी गढ़वाल के मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल से शिष्टाचार भेंट की। साथ ही शिक्षकों की लम्बित समस्यायों के बारे में उन्हें अवगत कराया। इस दौरान प्रांतीय मंत्री त्रिलोक भंडारी राजू लाल उत्तम नेगी संजय प्रभाकर सुरेन्द्र राणा विशाल रावत रमेश थपलियाल समेत शिक्षक प्रतिनिधि मंडल सदस्य मौजूद थे।