उत्तराखंडराजनीति

राजनीति के धंधा बन जाने से त्रस्त हो रही है जनता

अलमोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी.तिवारी ने यहां कहा कि जब राजनीति धंधे में परिवर्तित हो जाती है तो उससे समाज की सभी सकारात्मक चीजें नष्ट होने लगती हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का दुर्भाग्य है कि पिछले 21 सालों में उत्तराखंड राज्य की अवधारणा को नकार कर यहां पर राजनीति का धंधा खूब फला फूला जबकि आम आदमी बुरी तरह से त्रस्त होता हुआ महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी की मार झेल रहा है। यहां कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के जीतपुर नेगी गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी. तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड की अवधारणा को साकार करने के लिए उत्तराखंड को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी जैसी विश्वशनीय, संघर्षशील और प्रखर राजनैतिक ताकत की जरूरत है, जिसके लिए हर कार्यकर्ताओं को गांव गांव जाकर भगीरथ प्रयास करने होंगे।

यहां जीतपुर नेगी गांव में पार्टी प्रत्याशी प्रकाश उनियाल के समर्थन में आयोजित बैठक में तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में क्षेत्रीय राजनैतिक दलों के राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के साथ हुए गठजोड़ ने क्षेत्रीय दलों की विश्वसनीयता को संकट में डाला जिसके चलते स्थितियां लगातार खराब हुई।

बैठक में उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों, जमीनों पर बड़े पैमाने पर हुए कब्जे का जिक्र करते हुए तिवारी ने कहा कि दिल्ली से चलने वाली राजनीतिक ताकतों ने उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों पर कब्जे को अपना सबसे बड़ा आधार बनाया और उसके चलते आज उत्तराखंड लगभग खोखला हो चुका है। यहां के स्थाई निवासी और यहां के मजदूर, किसान बुरी तरह त्रस्त हैं।
उन्होंने कहा कि जब तक मजदूर, किसान और तमाम मेहनत करने वाले लोग एकजुट होकर इस राजनीतिक परिदृश्य को नहीं बदलेंगे तब तक उनको न्याय नहीं मिल सकता। उन्होंने कहा कि उत्तराखंडी जनता सामाजिक क्षेत्रों में बढ़ चढ़कर भाग लेती है लेकिन जब राजनीतिक दृष्टिकोण की बात आती है तो वे सही फैसला नहीं करते।

बैठक में पार्टी प्रत्याशी प्रकाश उनियाल के समर्थन में सभी क्षेत्रों में जोरदार प्रचार करने का फैसला लिया गया।
बैठक में कर्मचारी नेता भूपाल धपोला, सुरेश उनियाल, जगदीश ममगई, हेम, यश, गोविंद कनवाल, भैरव, सरस्वती पांडे, कलावती देवी, राधिका देवी समेत अन्य लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button