हल्द्वानी हिंदूवादी नेता स्वामी दर्शन भारती के नेतृत्व में हिंदू सनातन धर्म रक्षकों ने आज कुमाऊं मंडल में जिहादियों के खिलाफ अलख जगाई। भगवा सम्मान रैली लालकुआं हल्दूचौड हल्द्वानी काठगोदाम 40 किलोमीटर तक धर्म रक्षकों ने देवभूमि उत्तराखंड में जिहादियों की बढ़ती घुसपैठ की तरफ जनता का ध्यान आकर्षित किया यह कार्यक्रम भगवा रक्षा वाहिनी की तरफ से किया गया। भगवा रक्षा वाहिनी द्वारा उत्तराखंड के संस्थापक व हिन्दू प्रचारक स्वामी दर्शन भारती के संरक्षण में एक यात्रा निकाली गयी जिसका नाम भगवा सम्मान यात्रा रखा गया यात्रा लालकुआं से शीशमहल रामलीला ग्राउंड तक निकली गयी जिसमें सभी सहभागियों ने जबरदस्त जोश के साथ जय श्री राम के नारों के साथ हिंदुत्व का प्रचार और कुछ सोये हुए हिन्दुओं को जगाने का प्रयास किया भगवा रक्षा वाहिनी • उत्तराखंड टीम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विपिन उपाध्याय, प्रदेश सचिव हिमांशु जोशी, मनोज परगाई, खीमा कपिल, चंदू जोशी, हरेंद्र रौतेला, अमन शर्मा, गौरव पढालनि, अरनव गोस्वामी, प्रकाश गोस्वामी, पवन खनका मनोज नेगी, मुकेश वर्मा आदि जिला नैनीताल कार्यकारिणी टीम व पंकज खत्री, नवीन पंत नाभा दास मोहन पाठक जी, मनोज पांडे जी आदि हिन्दू धर्म प्रचारक मौजूद रहे मित्रों रैली में शामिल सभी हिन्दू सनातन धर्म रक्षकों से सदैव इसी तरह से देवभूमि की महान अनंत अनादि सनातन संस्कृति पूर्वजों की धरोहर बहिन बेटी की रक्षा करने के लिए तैयार रहेंगे