उत्तराखंड

टिहरी जिले की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से गुस्साए कांग्रेसियों ने धामी सरकार का पुतला दहन किया

टिहरी जिले की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आज जिले के कांग्रेसजन खासे गुस्से में थे, दरअसल विगत 6 सितंबर 2025 को भिलंगना ब्लॉक के पिलखी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नैलचामी क्षेत्र ग्राम तितराना की श्रीमती अनीशा रावत की प्रसव के दौरान हुई दुखद मृत्यु से पूरे घनसाली क्षेत्र आक्रोश व्याप्त है!

अनीशा रावत को डिलीवरी के लिए पिलखी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहां उचित इलाज न मिलने के कारण देहरादून उन्हें देहरादून रैफर किया गया और दौराने इलाज के इंद्रेश अस्पताल देहरादून में अनीशा रावत की दुखद मृत्यु हो गई !

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चिकित्सा प्रणाली के इस आधुनिक युग में एक सामान्य प्रसव भी हमारे अस्पतालों में नहीं हो पा रहा है, तो क्या फायदा इतने बड़े सिस्टम का!

इससे पूर्व प्रतापनगर क्षेत्र में भी यही हुआ लेकिन अधिकारियों ने कोई सबक इन घटनाओं से नहीं लिया ना ही जनप्रतिनिधियों और राज्य सरकार ने कोई सबक लिया,इसी से गुस्साए कांग्रेसियों ने आज नई टिहरी बाजार में ” *जस्टिस फॉर अनीशा रावत* के तहत जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया और भाजपा नेतृत्व वाली राज्य सरकार का पुतला जलाया !

उपस्थित कांग्रेसियों ने राज्य सरकार स्थानीय विधायकों सांसदों को आगाह किया कि जिले भर की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को यदि समय से चुस्त दुरस्त नहीं किया गया तो हम सम्पूर्ण टिहरी जिले में व्यापक रूप से जनांदोलन करेंगे !
टिहरी विधान सभा से लेकर घनसाली विधानसभा क्षेत्र तक सभीविधानसभा क्षेत्रों में स्वास्थ्य सिस्टम चरमरा गया है।

स्वास्थ्य मंत्री को अपने विदेश दौरों से फुर्सत नहीं है, योग्य डाक्टरों की भारी कमी है, दवाईयों, चिकित्सा उपकरण से लेकर सारा सिस्टम खराब हो चुका है, जिला अस्पताल, संयुक्त चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाओं, जरूरी उपकरणों मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर की भारी कमी से जिले के अस्पताल रैफरल सेंटर बने हुए है।

*गुस्साए कांग्रेसजनों में जिलाध्यक्ष राकेश राणा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला, पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, प्रदेश महामंत्री पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, जिला पंचायत सदस्य विजयपाल रावत,पूर्व प्रमुख प्रदीप रमोला,कनिष्ठ उप प्रमुख/शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार, पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौडियाल, मुशर्रफ अली *,महिला* *कांग्रेस अध्यक्ष आशा रावत* , *प्रदेश महामंत्री दर्शनी रावत , मुन्नी बिष्ट, ममता उनियाल, प्यारी नेगी, लक्ष्मी नेगी, असाढी देवी,आनंद सिंह राणा, भीम सिंह सजवान, सुंदर लाल उनियाल, श्याम लाल, अर्जुन सिंह राणा, विजय राणा, कुशला नंद उनियाल, सरताज अली, रोशन लाल , अशद आलम, सरताज अली आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button