एसजीबीए एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक सम्पन्न

साहिबाबाद: एसजीबीए एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक सत्र 2023-25 के पदाधिकारियों के चुनाव के साथ सम्पन्न हुई। पदाधिकारियों के चुनाव पीठासीन अधिकारी मेनिक गुहा और काउटिंग अधिकारी आनंद चटर्जी की देखरेख में हुआ। आन लाइन व आफ लाइन दोनोे माध्यम से हुई वोटिंग में अधिक से अधिक मैम्बर्स ने हिसा लिया। प्रेसीडेंट सुदीप राय निर्विरोध चुने गए।
पूर्व प्रेसीडेंट अमित राय ने अधिक जिम्मेदारी के लिए सचिव पद के लिए इस बार खडे़ हुए वो निर्विरोध इस पद के लिए चुने गए। संयुक्त सचिव के पद पर अमित राय निर्विरोध चुने गए।
कोषाध्यक्ष सुमित राय, सहायक कोषाध्यक्ष अनिमेष विश्वास व उप सचिव मिहिर भोष निर्विरोध चुने गऐ। वाइस प्रेसीडेंट समीर रंजन दास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उज्जव चक्रवर्ती को हराया, एडीशनल सचिव के पद पर रूपा मुखर्जी ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी आशीष मंडल को हराया। कोर्डिनेशन सचिव के पद पर गौरव विश्वास ने देवाशीष दास गुप्ता को हराया।
इस मोके पर पूर्व प्रेसीडेंट व सचिव बने अमित राय ने बोलते हुए कहा कि सत्र 2023-25 में एसजीबीए एसोसिएशन को नई ऊंचाईयों पर ले जोने में सारे सदस्यों को पूर्ण सहयोग करना होगा।
उन्होनें 4 साल में प्रेसीडेंट पद पर रहते हुए जितने भी वादे किए उन्हें पूर्ण करने की पूरी कोशिश की और सचिव पद पर रहते हुए एसजीबीए एसोसिएशन को आगे ले जाने में पूर्ण सहयोग करने का वादा किया। उन्होंने नये कमेटी पदाधिकारियों को चुने जाने व हार्दिक बधाई दी साथ ही मैम्बर्स को ज्यादा संख्या में वोट में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया।
साथ ही शालीमार गार्डन कालीवाड़ी को दिल्ली-एनसीआर में नम्बर 1 पर ले जाने का आहवान किया। इस मौके पर कालीवाडी के अध्यक्ष एडवोकेट शिव कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।