हल्द्वानी। देर रात हीरा नगर स्थित भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के घर अचानक धमाका होने सेदरवाजे, अलमारियां और चीजें क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इससे परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं। सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएम ने जांच के निर्देश दिए।
नैनीताल जनपद के भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के हीरा नगर स्थित आवास में अचानक देर रात बड़ा धमाका होने से क्षेत्र में इफरातफरी मच गई। गनीमत यह रही कि घर के अंदर सो र परिवार पूरी तरह से सुरक्षित है। जिला अध्यक्षने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन और पुलिस को दी । देर रात जिलाधिकारी धीराज गर्ब्यालभी मौके पर पहुंचे। छतिग्रस्त घर का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि धमाके के कारणों की जांच की जाएगी। फॉरेंसिक और बीडीएस की टीम मौके पर जांच करने में जुटी है। आर्मी की टीम भी जांच करने आएगी, जिसके आधार पर ही इस पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया जा सकता है।
वहीं एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने कहा कि घर के अंदर सभी जगहों से सैंपल कलेक्ट कर लिए हैं, जिसकी जांच एक्सपर्ट से कराई जाएगी, उसके बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।