गोपेश्वर । स्वास्थ्य विभाग की जीवट महिलाएं लखमा सेमवाल, अनीता महेश्वरी आदि पूरे जनपद में आज बर्फबारी के बावजूद अभी तक 2000 वैक्सीनेशन कर चुकी हैं|
स्वस्थ सचिव से वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में इनके बारे में सीएमओ डॉ. एस.पी. कुडियाल ने सचिव से कहा कि इनके लिए बढ़िया जूते, जैकेट्स वह सर्दियों का अन्य सामान दस्ताने, मफलर, हॉट बोतल आदि दी जानी चाहिए। जिसकी सचिव ने स्वीकृत दे दी। आज चिमाणा, धुमाकोट, जोशीमठ, पोखरी, गैरसैण, थराली, डंगरी उरगाम वैली मे भारी हिमपात हुआ है। आज 2500 से 3000 वैक्सीनेशन हुआ है।
अभि तक हमरे कुल टीकाकरण 18+ 95परसेंट हो चुका है और प्रदेश में प्रथम स्थान बनाए हुए हैं ।
सीएमओ डॉ. एस.पी. कुडियाल ने कहा की-अब हमें सेकंड डोज हंड्रेड परसेंट करने के लिए मात्र 5416 वैक्सीनेशन और करने हैं होम आइसोलेशन में 632 लोग हैं और हॉस्पिटल में एक भर्ती है ।