देहरादून। भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गेरोला ने नथनपुर, बालावाला, माजरी, भागीरथीपुरम में डोर टू डोर जनसंपर्क करने के साथ ही कई स्थानों पर बैठकें की। उन्होंने भाजपा की राजय एवं केद्रंय सरकार एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को लोगों को बीच रखा। इस मोके पर उन्होंने नथनपुर में अपने चुनावी कार्यलय का भी शुभारंभ किया।
बालावाला में आयोजित युवाओं की बैठक में भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गेरोला ने कहा कि भाजपा सरकारों के आने के बाद प्रदेश और देश की विकास की रफतार तेज हुई है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा की भाजपा को सत्ता में लाने का काम युवओं ने किया है, उन्होंनं उम्मीद जताई की डोईवाला सीट पर भी युवा भाजपा को सीट दिलाऐंगे। डीएवी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे सौरव थपलीयाल ने गैरोला के सौम्य व सरव व्यवहार की सराहना की कहा की वह हमेशा युवाओं को आगे बढ़ाने का काम करते रहें हैं। इस मौके पर दर्जनों युव उपस्थित थे। वहीं भागीरथीपुरम में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई बैठकों में उन्होंने डोईवाला क्षेत्र में भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को लोगों को सम्मुख रखा, कहा की सरकार ने गरीबों, युवाओं, और महिलाओं के लिय कई अहम फैसले लिये हैं, गैरोला ने पूर्व सीएम त्रीवेंद्र रावत के कार्यों का भी उल्लेख किया। साथ ही मौजूदा सीएम धामी की भी जमकर सराहना की, इस अवसर पर पूर्व दरजाधारी मंत्री सुभाश बर्थवाल ने गैरोला के व्यक्तित्व पर एक गीत भी लोगों को सुनाया। बैठकों में रवी नेगी, रवी गुसांई, उमेध सिंह, प्रभा देवी, सरिता, रमेश सिंह अर्जुन सिंह, रफतार सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।