पूर्व सैनिकों ने मनाया कारगिल विजय दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
उत्तरकाशी में पूर्व सैनिकों ने बड़े उत्साह और शहीद सैनिकों के सम्म्मान के साथ शौर्य दिवस मनाया। कारगिल विजय दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के अदम्या साहस और शौर्य का प्रतीक है आज का दिन गौरवान्वित होने के साथ ही हमारे जवानों की वीरता का स्मरण कर उसका सम्मान का दिन है। कारगिल विजय दिवस में 10 गढवाल राइफल से शहीद स्व. दिनेश चन्द कुमाई जी उत्तरकाशी के चिनीयालसौड जौगथ के रहने वाले थे इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनीता देवी ने शहीद स्मारक पर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमान गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान डीएम अभिशेख रूहेला निम के कर्नल साहब व जिला बोल्ड के साहब Captan.in.Rangit .Set.ने भी प्रतिभाग किया।
इसके अलावा उप सहायक अधिकारी श्रीमान महाबीर सिंह राणा साहब, विश्वानाथ पुर्व सैनिक कल्याण समिति के संरक्षक मेजर आर एस जमनाल साहब, अध्यक्ष सूबेदार मेजर बिरेंद्र सिंह नेगी साहब, कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर तेज मल साहब, जया नंद जौशी साहब जगत सिंह पंवार, शम्भू सिंह पंवार, बलबीर सिंह साहब सचिव, अनंत राम भट्ट व मीडिया प्रभारी गोपेश्वर प्रसाद भट्ट और समस्त पुर्व सैनिकों ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद स्मारक ज्ञानसू में श्रद्धांजलि अर्पित की।