देहरादून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने छात्रों के हित में बड़ा फैसला लिया है। अब 10वीं 12वीं कक्षा के छात्र यदि अपने स्कूल से दूर दूसरे शहर में हैं तो उनको टर्म-1 परीक्षा केंद्र का शहर बदलने का मौका मिल सकेगा। सीबीएसई बोर्ड जल्द ही इस बारे में स्टूडेंट्स को जानकारी देगा। कहा है कि छात्र स्कूल नियमित तौर पर सीबीएसई वेबसाइट चेक करते रहें।
सीबीएसई ने कहा कि ऐसा पाया गया है कि बहुत से स्टूडेंट्स अभी भी अपने स्कूल वाले शहर में नहीं है, वह कहीं और रह रहे हैं। ऐसे स्टूडेंट्स अपने अपने स्कूल के जरिए अपने परीक्षा केंद्र का शहर बदलने का अनुरोध कर सकेंगे।
सोमवार को सीबीएसई ने 10वीं 12वीं टर्म-1 परीक्षा की डेटशीट जारी की थी। इसमें कक्षा 10 के छात्रों की परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर जबकि कक्षा 12 के छात्रों की मुख्य विषयों की परीक्षाएं एक दिसंबर से 22 दिसंबर 2021 तक चलेंगी। 12वीं कक्षा में 19 मुख्य विषयों की ही परीक्षा होगी जबकि कक्षा 10 में 7 मुख्य विषयों की परीक्षा होगी। इस वर्ष कोरोना के चलते सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को दो टर्म में करा रहा है।