उत्तरकाशी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की जनपद शाखा उत्तरकाशी की बसंत पंचमी उत्सव 5 फरवरी को भव्य बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन पूर्व मुख्य ट्रस्टी अजय प्रकाश बड़ोला अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि बसंत पंचमी के अवसर पर विभिन्न संस्कारों का निशुल्क संपन्न कराए जाएंगे जिसमें विद्या प्रारंभ संस्कार जन्मदिवस संस्कार मुंडन संस्कार विवाह दिवस संस्कार आदि संपन्न करवाए जाएंगे सिद्ध पीठ कालेश्वर मंदिर जोशियारा उत्तरकाशी में यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम के संयोजक गायत्री परिवार के युवा संयोजक सुनील पंवार ने बताया है कि *तीन कुंडीय गायत्री यज्ञ एवं संस्कार उत्सव* का आयोजन *गायत्री परिवार* के द्वारा किया जाएगा इस दिवस को छोटे बच्चों का विद्यारंभ संस्कार कराने का विशेष महत्व है मां सरस्वती का जन्म दिवस एवं शांतिकुंज हरिद्वार के परम पूज्य गुरुदेव का बोध दिवस बसंत पंचमी के अवसर पर होता है गायत्री परिवार के लिए यह एक विशेष पर्व है इसलिए हर परिजन इसको विशेष धूमधाम से बनाकर गायत्री परिवार के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करते हैं ।
जिला गायत्री परिवार के सहायक ट्रस्टी मुरली मनोहर भट्ट ने बताया है कि शांतिकुंज हरिद्वार की भावी कार्यक्रमों की पूर्ण रूप रेखा इसी दिवस को मनाई जाती है जनपद उत्तरकाशी में भी गायत्री परिवार के भावी कार्यक्रमों पर चर्चा इसी दिवस पर करी जाएगी एवं साथी अखंड ज्योति की जन्म शताब्दी एवं माता जी के जन्मदिवस की जन्म शताब्दी 20 26 के लिए कार्य योजना पर चर्चा की जाएगी बैठक में महावीर रावत चंद्रप्रकाश ज्ञान तमांग आनंद नौटियाल श्रीमती गीता गैरोला कुमारी अर्चना मुरारी राखी रावत शिवाय आदि ने अपने विचार रखें बसंत पंचमी उत्सव को भव्य बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी बांटी गई है।