
टिहरी जनपद के घनसाली क्षेत्र के रहने वाले युवक साहिल बिष्ट की हरियाणा में बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस दर्दनाक घटना ने पूरे उत्तराखंड को झकझोर कर रख दिया है। मामले ने न केवल कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि पहाड़ से हो रहे लगातार पलायन और रोजगार के अभाव की ओर भी ध्यान आकर्षित किया है।
परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि राज्य में पर्याप्त रोजगार के अवसर उपलब्ध होते, तो नौजवानों को रोज़गार की तलाश में बाहर जाने के लिए मजबूर न होना पड़ता। उन्होंने सरकार से मांग की है कि राज्य में युवाओं को सुरक्षित और स्थायी रोज़गार उपलब्ध कराने पर ठोस कदम उठाए जाएं।
वहीं, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय विधायक ने भी इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उनकी मांग है कि मामले में तत्काल उच्च स्तरीय कार्रवाई की जाए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले। साथ ही उत्तराखंड सरकार से आग्रह किया गया है कि वह हरियाणा सरकार से संपर्क कर न्याय सुनिश्चित कराए।