
चंबा ।पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने चंबा में उत्तराखंड जनमंच की ओर से आयोजित समारोह में कहा की दो दशक बाद भी आंदोलनकारियो के सपने आज भी अधूरे है पलायन की गति कम होने के बजाय बढ रही है उत्तराखंड के मूल निवासियो को लेकर सरकार गंभीर नही है उन्होने कहा की राज्य के मुददो को लेकर आंदोलन करना होगा पूर्व मत्री ने राज्य के आंदोलनकारीयों को सम्मानित भ्ी किया ।
दिनेश धनै पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार, उत्तराखंड जनमंच टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित विकास खण्ड चंबा राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए।इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष चंबा श्रीमती सुमन रमोला, ब्लाक प्रमुख चंबा श्रीमती शिवानी बिष्ट, ब्लाक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, ज्येष्ठ प्रमुख संजय मैठाणी, बलबीर पुण्डरी, गोविन्द बिष्ट आदि सहित कई पूर्व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।