
नई टिहरी।
उत्तराखंड चिन्हित राज्य आंदोलनकारी मंच, टिहरी गढ़वाल की बैठक आज दिनांक 23 अगस्त 2025 को पूर्व निर्धारित समय, स्थान एवं एजेंडे के अनुसार मंच के अध्यक्ष श्री ज्योति प्रसाद भट्ट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में निम्नांकित प्रमुख प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया—
✅ प्रस्ताव संख्या 1 :
उत्तराखंड चिन्हित राज्य आंदोलनकारी मंच, टिहरी गढ़वाल का पंजीकरण उपनिबंधक चिट्स फर्म एवं समितियों में करवाया जाए।
इस हेतु मंच के महासचिव श्री किशन सिंह रावत तथा उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र नौडियाल को जिम्मेदारी सौंपी गई।
✅ प्रस्ताव संख्या 2 :
राज्य आंदोलनकारी साथियों के 10% क्षैतिज आरक्षण के विषय में प्रस्ताव पारित हुआ कि राज्य आंदोलनकारी और उनके आश्रितों को वर्ष 2003 से बैकलॉग पदों का सृजन किया जाए।
✅ प्रस्ताव संख्या 3 :
जिला मुख्यालय नई टिहरी में निर्माणाधीन शहीद स्मारक के निरीक्षण हेतु चार सदस्यीय समिति गठित की गई। इसमें क्रमशः श्री ज्योति प्रसाद भट्ट, श्री किशन सिंह रावत, श्री राजेंद्र सिंह असवाल एवं श्री देवेंद्र नौडियाल शामिल होंगे।
बैठक से पूर्व एवं उपरांत उपस्थित सदस्यों ने निर्माणाधीन शहीद स्मारक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाई गईं जिन्हें शीघ्र ही संबंधित इंजीनियर, ठेकेदार एवं कार्यदायी संस्था को अवगत कराया जाएगा।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से निम्न सदस्य उपस्थित रहे—
ज्योति प्रसाद भट्ट, किशन सिंह रावत, सुंदर लाल उनियाल, राजेंद्र सिंह असवाल, प्रवीन भंडारी, देवेंद्र दुमोगा, श्रीपाल चौहान, चंद्रवीर नेगी, देवेंद्र नौडियाल एवं शान्ति प्रसाद भट्ट।
– शान्ति प्रसाद भट्ट
प्रवक्ता
उत्तराखंड चिन्हित राज्य आंदोलनकारी मंच